जयपुर. केंद्र की भाजपा सरकार पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर हमला बोला है. सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट के जरिए कहा कि केंद्र सरकार की गलतियों पर विपक्ष के नाते कांग्रेस सवाल उठाती है तो बीजेपी के नेता भड़क जाते हैं, उन्होंने कहा कि अपनी गलतियों पर किसी को कुछ बोलने नहीं देना चाहते. कांग्रेस विपक्ष होने के नाते बीजेपी नेताओं से गलत नीतियों पर जवाब मांग रही है, लेकिन बीजेपी नेता आवाज को दबाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसमे वो सफल नहीं होंगे.
गहलोत ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से केंद्र सरकार की गलत नीतियों पर सवाल उठाते रहे हैं तो बीजेपी के नेता इतने क्यों भड़क जाते हैं? बीजेपी किस तरह का लोकतंत्र चाहती है? एक ओर जहां कोई भी अपनी गलती को नहीं देखना चाहता, कुछ नहीं पूछता, इन सबके बीच राहुल गांधी एक जिम्मेदार विपक्ष के नाते राष्ट्र महत्व के मामलों में जवाब मांग रहे हैं. साथ ही राहुल गांधी सलाह और सहयोग देना चाह रहे हैं तो बीजेपी को क्या एतराज है.