जयपुर. केंद्रीय बजट 2021 को लेकर सीएम गहलोत ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि बजट का पूरा फोकस सिर्फ चुनावी राज्यों पर रहा है. यह केंद्रीय बजट से ज्यादा 'पांच चुनावी राज्य बजट' प्रतीत हो रहा है.
गहलोत ने एक बाद एक कई ट्वीट कर कहा कि बजट में बुरे दौर से गुजर रही अर्थव्यवस्था के लिए कोई नीति नहीं है. यूपीए सरकार के समय एफडीआई की मुखर विरोधी रही भाजपा सरकार में आने के बाद से एफडीआई को बढ़ावा दे रही है. गहलोत ने कहा कि इसकी झलक बजट में भी दिखी है. अगर पूर्व में सिर्फ राजनीतिक कारणों से एफडीआई का विरोध करने की जगह अगर देशहित में भाजपा ने यूपीए का सहयोग किया होता तो इस दिशा में देश और भी आगे होता.