जयपुर. राजधानी जयपुर में पिछले 15 दिनों से शहीद स्मारक पर अनिश्चितकालीन धरना जारी है. ये धरना शाहीन बाग के तर्ज पर CAA, NRC और NPR के विरोध में दिया जा रहा है.
गुरुवार को मुख्यमंत्री गहलोत भी शहीद स्मारक पहुंचे. शहीद स्मारक पहुंचकर गहलोत ने सभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए गहलोत ने कहा, कि क्या मुझे भी मेरे माता पिता का जन्म कहां पर हुआ है, यह बताना पड़ेगा, इसका मतलब तो यह है, कि सबसे पहले डिटेंशन सेंटर जाने वाला मैं हूं. उन्होंने कहा, कि किसी को कोई भी परेशानी नहीं होगी. आज सभी लोगों के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा हूं.