जयपुर.जीएसटी परिषद की बैठक के बाद गठित मंत्री समूह में प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस को शामिल नहीं करने पर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी केन्द्र सरकार पर हमला बोला है. सीएम अशोक गहलोत ने मंगलवार को ट्वीट कर विरोध जताते हुए कहा है कि प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस, जिसके पास जीएसटी परिषद में तीन सदस्य हैं लेकिन उसे जानबूझकर मंत्री समूह से बाहर रखने का प्रयास किया गया है.
पढ़ें:राजस्थान में 80 लाख कर्मचारियों को वेतन कटौती के लिए मनाने की कवायद, इन अधिकारियों को दी जिम्मेदारी
गहलोत ने कहा कि जीएसटी परिषद में केवल भाजपा के अधिक सदस्य हैं. सीएम गहलोत ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए सहकारी संघवाद की जड़ों पर प्रहार करने वाला बताया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह भी कहा कि जीएसटी परिषद की बैठक में पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, पंजाब, राजस्थान और तमिलनाडु जिन्होंने प्रस्तावित एजेंडे के खिलाफ रुख अपनाया था, उनमें से किसी को भी मंत्री समूह में शामिल नहीं किया गया है.