जयपुर.एनपीएस में जमा राज्य का पैसा वापस नहीं लौटने पर सीएम गहलोत ने एक बार फिर केंद्र सरकार को निशाने (Cm gehlot target central government) पर लिया है. गहलोत ने कहा कि NPS में कर्मचारी और सरकार का पैसा मिला कर जमा किया हुआ है, लेकिन अब उस पैसे को वापस नहीं दिया जा रहा है. यह सिर्फ इसलिए कि प्रदेश में सरकार ने अच्छा फैसला लिया है तो इसपर दबाव बनाया जाए. गहलोत ने उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की 30वीं बैठक में आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी इस संबंध में बात की. सीएम गहलोत ने अमित शाह से यह भी कहा कि राज्य सरकार ने पूरा अध्ययन करने के बाद इस फैसले को लागू किया है और केंद्र को भी इस ओल्ड पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme) को लागू कर देना चाहिए.
ओल्ड पेंशन स्कीम ऐतिहासिक फैसला
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि शिक्षक समुदाय हो या फिर अन्य कर्मचारी सभी ने महसूस किया होगा कि सरकार कर्मचारियों को लेकर कितना संवेदनशील है. एनपीएस जो फैसला सरकार ने किया है वह ऐतिहासिक है. यह फैसला कर्मचारियों के हित को देखते हुए मानवीय दृष्टिकोण से लिया गया है. गहलोत ने कहा कि हमारे लाखों कर्मचारी हैं जो 35 साल की सर्विस करते हैं, उनके मन में रहता है कि उन्हें कितनी पेंशन मिलेगी.
ओल्ड पेंशन स्कीम पर बोले गहलोत ओल्ड पेंशन स्कीम बंद करके एनपीएस लागू किया गया जिसमें सभी पैसे शेयर मार्केट में जमा हो जाते हैं. शेयर मार्केट में अस्थिरता बनी रहती है. कर्मचारी इसी सोच के साथ काम करता है कि उसे बुढ़ापे में कितनी जमा पूंजी मिलेगी. यह एक मानसिक तनाव था कर्मचारियों पर जिसे हमने ओल्ड पेंशन स्कीम लागू कर खत्म कर दिया है.
पढ़ें.राजस्थान की तर्ज पर ओल्ड पेंशन स्कीम देशभर में लागू की जाए : अजय माकन
अमित शाह के सामने रखी डिमांड
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज शिक्षा विभाग की और से शुरू किये गए 'राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम ' कार्यक्रम के शुभारम्भ किया. इस दौरान गहलोत ने कहा कि आज बड़ी संख्या स्कूल टीचर मौजूद हैं. प्रदेश की सरकार कर्मचारियों के हितो में फैसले ले रही है. दो दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जयपुर आए थे. उनसे हमने आग्रह किया है कि केंद्र सरकार मानवीय दृष्टिकोण के तहत ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करें. हमने जो फैसला किया है उसपर राजनीति हो रही है, लेकिन हमने उनसे कहा कि इसे राजनीतिक दृष्टि से न सोचते हुए मानवीय दृष्टि से देखें और केंद्रीय कर्मचारियों के लिए भी ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करें.
पढ़ें.सीएम गहलोत का बड़ा निर्णय: अगले माह से 10 फीसदी एनपीएस कटौती बंद, सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा पूरा वेतन
सीएम गहलोत ने कहा कि हमने अमित शाह से कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने का फैसला आनन-फानन में नहीं लिया गया, बल्कि पूर्ण अध्ययन करने के बाद लागू किया है. यह स्कीम लागू होने से हमारे लाखों कर्मचारियों को लाभ होगा. भारत सरकार को भी इसी तरह मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए ओल्ड पेंशन स्कीम लागू कर देनी चाहिए. गहलोत ने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम को छत्तीसगढ़ सरकार ने भी लागू कर दिया है, अन्य राज्यों ने भी इसे लेकर कमेटी बना दी है. ऐसे में सरकार को भी इस दिशा आगे कदम बढ़ाना चाहिए.
एनपीएस का पैसा रोक कर दबाव बनाने की कोशिश
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम लागू होने के साथ जो पैसा ट्रस्ट के पास जमा है जिसमें कर्मचारी और राज्य सरकार दोनों का पैसा है. उसे वापस देने में देरी नहीं होनी चाहिए, लेकिन उसे रोकर कर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है. राज्य सरकार ने कानूनी पहलुओं और वित्त विभाग के अध्ययन के बाद इसे लागू किया है. सीएम गहलोत ने कहा कि पैसे वापस होना ही है क्योंकि वह कर्मचारियों और सरकार का है लेकिन फिर भी अनावश्यक देरी की जा रही है .