जयपुर.रीट परीक्षा लेवल 2 स्थगित होने के बाद भी बीजेपी इस पूरे मामले पर सीबीआई की जांच कराने पर अड़ी हुई है. बीजेपी की ओर से लगातार की जा रही इस मांग पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा हमला बोला है. गहलोत ने कहा कि विपक्षी लोग सिर्फ इसलिए CBI जांच की मांग कर रहे हैं, जिससे ये भर्तियां लम्बे समय तक अटक जाएं और विपक्ष सरकार को बदनाम कर सकें कि युवाओं को नौकरियां नहीं दी जा रही हैं. ये युवाओं के हित में नहीं है.
इस पूरे प्रकरण में सीएम गहलोत ने बयान जारी करते हुए कहा कि मैंने पहले भी कहा था कि सरकार के लिए सबसे आसान काम परीक्षा को रद्द कर दोबारा आयोजित करवाना है. युवाओं के हित में सरकार ने SOG को फ्री हैंड देकर निष्पक्ष जांच करवाई जो अभी भी जारी है. लेकिन विपक्ष ने जांच के नतीजों का इंतजार किए बगैर युवाओं को भड़काकर हिंसात्मक माहौल बनाया.
लाखों अभ्यर्थियों की संतुष्टि के लिए हमने रीट लेवल 2 की परीक्षा रद्द कर 30,000 पद बढ़ाते हुए पुन: आयोजित करवाने की घोषणा की है. गहलोत ने कहा कि SOG अपना काम निष्पक्षता से कर रही है. इसलिए ही आरोपी लगातार पकड़े जा रहे हैं और रोज नए खुलासे हो रहे हैं. विपक्षी केवल इसलिए CBI जांच की मांग कर रहे हैं. जिससे ये भर्तियां लम्बे समय तक अटक जाएं और विपक्ष सरकार को बदनाम कर सकें कि युवाओं को नौकरियां नहीं दी जा रही हैं. ये युवाओं के हित में नहीं है. हमारी सरकार पूरी जांच करवाकर सभी दोषियों को सजा दिलवाएगी चाहे वो कितना भी प्रभावशाली क्यों ना हो?