जयपुर.उदयपुर से गुरुवार को कांग्रेस के विधायक जयपुर आ चुके हैं. हालांकि बड़ाबंदी से मुक्ति कांग्रेस विधायकों को कल मतदान के बाद ही मिलेगी. इस दौरान विधायकों के साथ जयपुर पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विपक्ष (Cm Gehlot target bjp) पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा ने जो परंपरा डाली है वह गलत है. यह भी कहा कि इस बार तीनों सीटें हम ही जीतेंगे और भाजपा को ऐसा सबक मिलेगा कि वह दोबारा ऐसा प्रयास नहीं करेंगे. भविष्य में ऐसी नौबत ही नहीं आएगी.
गहलोत ने कहा कि हमारे तीनों उम्मीदवार चुनाव जीतेंगे क्योंकि कुनबा एकजुट है. वहीं खुद पर लग रहे आरोपों का जवाब देते हुए गहलोत ने कहा कि भाजपा इतनी घबरा गई है कि शिकायत करने कभी ईडी जा रहे हैं तो कभी चुनाव आयोग. अब ईडी के पास जाने का इनका क्या तर्क है?