जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों की विजय के लिए सभी विधायकों का फिर आभार (cm gehlot thanks to all mlas for support) व्यक्त किया. इसके साथ ही सीएम गहलोत ने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि यह राजस्थान की खुशकिस्मती है कि पॉलिटिकल क्राइसिस के समय कांग्रेस और कांग्रेस समर्थित सभी विधायक खरीद-फरोख्त की कोशिशों को करारा जवाब देते हैं.
राजस्थान की खुशकिस्मती
गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा कि सभी विधायकों का हृदय से आभारी हूं. यह राजस्थान की खुशकिस्मती है कि राज्यसभा चुनाव हो या पॉलिटिकल क्राइसिस का समय हो राजस्थान में BSP से कांग्रेस में शामिल हुए 6 विधायकों, 13 निर्दलीय, 2 CPI(M), 2 BTP, 1 RLD विधायकों ने हमारा साथ दिया है. इन सबने BJP की और से की गईं खरीद-फरोख्त की कोशिशों को करारा जवाब दिया है . मुख्यमंत्री ने कहा इन विधायकों ने प्रदेश को स्थिर सरकार देने के लिए ही 2018 से सरकार को समर्थन दिया हुआ है, क्योंकि स्थायी सरकार से विकास तेज गति से संभव होता है.