राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान खुशकिस्मत है कि पॉलिटिकल क्राइसिस में कांग्रेस व समर्थित सभी विधायक हॉर्स ट्रेडिंग की कोशिशों को देते हैं करारा जवाब: सीएम गहलोत - Rajasthan hindi news

सीएम गहलोत ने राज्य सभा चुनाव में कांग्रेस के तीन सीटों पर जीत के लिए कांग्रेस औऱ समर्थित सभी विधायक राजनीति में खरीद फरोख्त जैसी कोशिशों को करारा जवाब देते हैं. उन्होंने सभी को धन्यवाद (cm gehlot thanks to all mlas for support) दिया है.

cm gehlot thanks to all mlas support
सीएम ने दिया धन्यवाद

By

Published : Jun 11, 2022, 8:43 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों की विजय के लिए सभी विधायकों का फिर आभार (cm gehlot thanks to all mlas for support) व्यक्त किया. इसके साथ ही सीएम गहलोत ने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि यह राजस्थान की खुशकिस्मती है कि पॉलिटिकल क्राइसिस के समय कांग्रेस और कांग्रेस समर्थित सभी विधायक खरीद-फरोख्त की कोशिशों को करारा जवाब देते हैं.

राजस्थान की खुशकिस्मती
गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा कि सभी विधायकों का हृदय से आभारी हूं. यह राजस्थान की खुशकिस्मती है कि राज्यसभा चुनाव हो या पॉलिटिकल क्राइसिस का समय हो राजस्थान में BSP से कांग्रेस में शामिल हुए 6 विधायकों, 13 निर्दलीय, 2 CPI(M), 2 BTP, 1 RLD विधायकों ने हमारा साथ दिया है. इन सबने BJP की और से की गईं खरीद-फरोख्त की कोशिशों को करारा जवाब दिया है . मुख्यमंत्री ने कहा इन विधायकों ने प्रदेश को स्थिर सरकार देने के लिए ही 2018 से सरकार को समर्थन दिया हुआ है, क्योंकि स्थायी सरकार से विकास तेज गति से संभव होता है.

पढ़ें.RS Election 2022 Result: जीत के बाद इमोशनल हुए प्रमोद तिवारी, CM के गले लग बोले- ये गहलोत का जादू

इन विधायकों ने अपने क्षेत्र के विकास के लिए बिना किसी प्रलोभन के सरकार का समर्थन किया है. गहलोत ने कहा कि मुझे खुशी है कि राजस्थान में इन विधायकों ने एक नई परंपरा कायम की है जिसमें भाजपा के धनबल और बाहुबल को हराना है और प्रदेश की जनता के विश्वास को और मजबूत किया है. इस विजय से हमारे प्रदेश का मान-सम्मान पूरे देश में ऊंचा हुआ है .

हॉर्स ट्रेडिंग का प्रयास फेल
गहलोत ने इससे पहले भी कहा था कि यह शुरू से स्पष्ट था कि कांग्रेस के पास तीनों सीटों के लिए जरूरी बहुमत है, लेकिन भाजपा ने एक निर्दलीय प्रत्याशी को उतारकर हॉर्स ट्रेडिंग का प्रयास किया. हमारे विधायकों की एकजुटता ने इस प्रयास को फेल कर भाजपा को करारा जवाब दिया है. 2023 विधानसभा चुनाव में भी भाजपा को ऐसे ही हार का सामना करना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details