राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CM गहलोत ने PM मोदी और अमित शाह से फोन पर की बात, कोरोना संकट से निपटने के लिए मांगा सहयोग - Gehlot spoke to Amit Shah on phone

वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस से निपटने के लिए सीएम गहलोत ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर बात कर केंद्र से सहयोग का आग्रह किया. साथ ही उन्हें राज्य सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की जानकारी दी.

CM गहलोत ने PM मोदी और अमित शाह से की वार्ता, CM Gehlot talks to PM Modi and Amit Shah
CM गहलोत ने PM मोदी और अमित शाह से की वार्ता

By

Published : Mar 28, 2020, 9:43 AM IST

Updated : Mar 28, 2020, 10:51 AM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर वार्ता कर कोरोना संकट से निपटने के लिए केंद्र से सहयोग का आग्रह किया. उन्होंने प्रधानमंत्री को इस महामारी से बचाव और प्रदेशवासियों के जीवन की रक्षा के लिए राज्य सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की जानकारी दी.

CM गहलोत ने PM मोदी और अमित शाह से की वार्ता

सीएम ने उन्हें अवगत कराया कि राज्य सरकार इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए मिशन मोड पर काम कर रही है. इस काम में सभी जनप्रतिनिधियों, धर्मगुरुओं, सामाजिक संस्थाओं, चिकित्सकों सहित तमाम वर्गाें का सहयोग लिया जा रहा है. लॉकडाउन की सख्ती से पालना के साथ-साथ जरूरतमंदों की आर्थिक एवं सामाजिक सुरक्षा के लिए राज्य सरकार ने 2 हजार करोड़ रुपए का आर्थिक पैकेज घोषित किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमने संकल्प लिया है कि प्रदेश में एक भी व्यक्ति लॉकडाउन की वजह से भूखा नहीं सोए.

पढ़ें-ईटीवी भारत का बड़ा असर: 2 दिन से भूखे-प्यासे 150 से ज्यादा मजदूरों को मिला खाना-पानी और मास्क, गुजरात से आगरा जा रहे थे मजदूर

गहलोत ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि संकट की इस घड़ी में केंद्र खुले मन से राज्य सरकार को सहयोग प्रदान करे. प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री के आग्रह पर उन्हें विश्वास दिलाया कि केंद्र सरकार इस महामारी से लड़ने के लिए राज्य सरकार को पूरा सहयोग प्रदान करेगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र से सहयोग को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी दूरभाष पर वार्ता की. उन्होंने शाह को राज्य सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों से अवगत करवाते हुए जरूरी सहयोग की अपेक्षा की.

Last Updated : Mar 28, 2020, 10:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details