जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर वार्ता कर कोरोना संकट से निपटने के लिए केंद्र से सहयोग का आग्रह किया. उन्होंने प्रधानमंत्री को इस महामारी से बचाव और प्रदेशवासियों के जीवन की रक्षा के लिए राज्य सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की जानकारी दी.
सीएम ने उन्हें अवगत कराया कि राज्य सरकार इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए मिशन मोड पर काम कर रही है. इस काम में सभी जनप्रतिनिधियों, धर्मगुरुओं, सामाजिक संस्थाओं, चिकित्सकों सहित तमाम वर्गाें का सहयोग लिया जा रहा है. लॉकडाउन की सख्ती से पालना के साथ-साथ जरूरतमंदों की आर्थिक एवं सामाजिक सुरक्षा के लिए राज्य सरकार ने 2 हजार करोड़ रुपए का आर्थिक पैकेज घोषित किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमने संकल्प लिया है कि प्रदेश में एक भी व्यक्ति लॉकडाउन की वजह से भूखा नहीं सोए.