राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

'प्रेस से मिलिए' कार्यक्रम में गहलोत ने कहा- कई लोग मुझे चाणक्य कहते हैं लेकिन मैं कोई चाणक्य नहीं हूं - ETVBharat Rajasthan news

सीएम गहलोत ने सोमवार को मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं अपनी जिंदगी से संतुष्ट हूं, जो भी पब्लिक के लिए फैसले करता हूं. मुझे आनंद आता है (CM Gehlot on GOV. 3rd Anniversary).

CM Gehlot, Jaipur latest news
'प्रेस से मिलिए' कार्यक्रम में गहलोत

By

Published : Jan 3, 2022, 3:00 PM IST

Updated : Jan 3, 2022, 3:16 PM IST

जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को सरकार के तीन साल पूरे होने और पिंकसिटी प्रेस क्लब में 'प्रेस से मिलिए' कार्यक्रम में शामिल हुए (CM Gehlot talk with press). इसमें गहलोत अपने चिरपरिचित अंदाज में मीडिया से रूबरू हुए. गहलोत ने कहा कि मैंने अपने जीवन में अलग तरह की राजनीति की है. मैं अपनी जिंदगी से संतुष्ट हूं, जो भी पब्लिक के लिए फैसले करता हूं. मुझे आनंद आता है.

सीएम ने कहा कि कभी भी मंदिर मस्जिद गुरुद्वारे में अपने लिए नहीं पूरे ब्रम्हांड के लिए मांगता हूं. सबके कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं. प्रदेश की जनता को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए चिरंजीवी योजना लागू की. इसी तरह से उड़ान योजना को उड़ान के रूप में ले जाने का सपना देखा है. इस योजना को कैसे आगे लेकर जाएं, इसके लिए मैंने पैडमैन फिल्म देखी, जबकि मैं फिल्में नहीं देखता.

यह भी पढ़ें.CM सलाहकार दानिश अबरार का ब्यूरोक्रेसी से नाराजगी पर गहलोत को पत्र, इस कार्यक्रम में काले झंडे दिखाने की चेतावनी...

सीएम गहलोत ने कहा चिरंजीवी और उड़ान योजना मेरी प्राथमिकता (Gehlot on Chiranjeevi Yojana) है. इन योजनाओं को ज्यादा से ज्यादा जनता के बीच लेकर जाए. इसमें किसी तरह की कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने उड़ान योजना को लेकर कहा कि मैंने हाल ही में पैडमैन फिल्म देखी है. उड़ान योजना उड़ान के रूप में ले जाना चाहता हूं. कई लोग मुझे चाणक्य कहते हैं लेकिन मैं कोई चाणक्य नहीं हूं. मैं सच्चाई के रास्ते पर चलता हूं. सत्य का कोई विकल्प नहीं होता.

गहलोत ने कहा- 560 वीसी की

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कहा कि कोरोना काल में मैंने 560 वीसी की. सौ से ज्यादा कोविड को रिव्यू किया. बाकी गुड गवर्नेंस के लिए काम किया. जनता को कैसे सुशासन मिले, इसको लेकर दिन रात काम किया. वीसी के माध्यम से कम से कम 500 करोड़ रुपये की बचत हुई. गवर्नेंस मे कोई कमी नहीं आने दी. सरकार ने बेस्ट गवर्नेंस देने का काम किया है.

वैक्सीन एक मात्र उपाय

सीएम गहलोत ने कहा कि कोरोना से बचाव का वैक्सीन ही एक मात्र उपाय (Gehlot on Corona) है. तीसरी लहर कैसी भी आए हमारे पुख्ता इंतजाम है. कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. पूरी व्यवस्था की है. राजस्थान ने अच्छे ढंग से कोरोना मैनेजमेंट किया है.

Last Updated : Jan 3, 2022, 3:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details