जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को सरकार के तीन साल पूरे होने और पिंकसिटी प्रेस क्लब में 'प्रेस से मिलिए' कार्यक्रम में शामिल हुए (CM Gehlot talk with press). इसमें गहलोत अपने चिरपरिचित अंदाज में मीडिया से रूबरू हुए. गहलोत ने कहा कि मैंने अपने जीवन में अलग तरह की राजनीति की है. मैं अपनी जिंदगी से संतुष्ट हूं, जो भी पब्लिक के लिए फैसले करता हूं. मुझे आनंद आता है.
सीएम ने कहा कि कभी भी मंदिर मस्जिद गुरुद्वारे में अपने लिए नहीं पूरे ब्रम्हांड के लिए मांगता हूं. सबके कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं. प्रदेश की जनता को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए चिरंजीवी योजना लागू की. इसी तरह से उड़ान योजना को उड़ान के रूप में ले जाने का सपना देखा है. इस योजना को कैसे आगे लेकर जाएं, इसके लिए मैंने पैडमैन फिल्म देखी, जबकि मैं फिल्में नहीं देखता.
सीएम गहलोत ने कहा चिरंजीवी और उड़ान योजना मेरी प्राथमिकता (Gehlot on Chiranjeevi Yojana) है. इन योजनाओं को ज्यादा से ज्यादा जनता के बीच लेकर जाए. इसमें किसी तरह की कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने उड़ान योजना को लेकर कहा कि मैंने हाल ही में पैडमैन फिल्म देखी है. उड़ान योजना उड़ान के रूप में ले जाना चाहता हूं. कई लोग मुझे चाणक्य कहते हैं लेकिन मैं कोई चाणक्य नहीं हूं. मैं सच्चाई के रास्ते पर चलता हूं. सत्य का कोई विकल्प नहीं होता.