जयपुर. एक ओर राजस्थान में कांग्रेस ने केंद्र सरकार के द्वारा तेल के दामों में बढ़ोतरी को लेकर सड़कों पर आंदोलन छेड़ रखा है. वहीं दूसरी और प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला. सीएम गहलोत ने कहा कि संकट के समय पेट्रोल और डीजल के दामों को बढ़ाना लोगों के विश्वास के साथ खिलवाड़ है. उन्होंने कहा पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम केंद्र सरकार की गलत नीतियों का परिणाम है.
प्रदेश कांग्रेस की तरफ से जयपुर की सड़कों पर तेल के दामों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर पेट्रोल और डीजल के दामों में हो रही बेतहाशा वृद्धि पर तीखा हमला बोला. सीएम गहलोत ने ट्विटर के जरिए केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि पिछले 1 महीने में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगभग हर दिन बढ़ोतरी हुई है.
पढ़ेंःअजमेर: कांग्रेसियों ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर किया प्रदर्शन, भूल गए सोशल डिस्टेंसिंग