जयपुर.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश को संबोधित करते हुए कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए पूरे भारत को 21 दिन के लिए लॉकडाउन करने की बात कहीं. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आज रात 12 बजे से पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन का एलान किया है. पीएम मोदी ने कहा कि रात 12 बजे से घरों से बाहर निकलने पर, पूरी तरह पाबंदी लगाई जा रही है. जिसके बाद 21 दिन के लॉकडाउन को राजस्थान के मुखिया अशोक गहलोत का भी साथ मिला हैं.
पढ़ें:कोरोना संकट पर पीएम सख्त, कहा- आज रात से पूरे भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कहा कि 21 दिन के लॉकडाउन में मैं प्रधानमंत्री के साथ हूं, आइए मिलकर लड़े कोरोना से लड़े और इसे हराएं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते कहा कि मुझे खुशी है कि राजस्थान, पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा करने वाला पहला राज्य था. मैं पीएम मोदी द्वारा की गई 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा का समर्थन करता हूं. एक साथ मिलकर कोरोना से लड़ाई लड़ते है और इसे हराते हैं.