राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पीएम मोदी के 21 दिन के लॉकडाउन के समर्थन में सीएम गहलोत, कहा- मैं प्रधानमंत्री के साथ - 21 दिन लॉकडाउन

पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की हैं. उनकी इस घोषणा में पीएम मोदी को उन विरोधियों का भी साथ मिला हैं, जो अक्सर मोदी के निर्णयों की आलोचना करते हैं, जी हां, हम बात कर रहे हैं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की. जिन्होंने प्रधानमंत्री की 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा के तुरंत बाद ट्वीट करते हुए उनका समर्थन किया.

corona virus, 21 days lockdown
पीएम मोदी के समर्थन में सीएम गहलोत

By

Published : Mar 24, 2020, 10:55 PM IST

जयपुर.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश को संबोधित करते हुए कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए पूरे भारत को 21 दिन के लिए लॉकडाउन करने की बात कहीं. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आज रात 12 बजे से पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन का एलान किया है. पीएम मोदी ने कहा कि रात 12 बजे से घरों से बाहर निकलने पर, पूरी तरह पाबंदी लगाई जा रही है. जिसके बाद 21 दिन के लॉकडाउन को राजस्थान के मुखिया अशोक गहलोत का भी साथ मिला हैं.

21 दिन के लॉकडाउन को सीएम गहलोत का समर्थन

पढ़ें:कोरोना संकट पर पीएम सख्त, कहा- आज रात से पूरे भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कहा कि 21 दिन के लॉकडाउन में मैं प्रधानमंत्री के साथ हूं, आइए मिलकर लड़े कोरोना से लड़े और इसे हराएं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते कहा कि मुझे खुशी है कि राजस्थान, पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा करने वाला पहला राज्य था. मैं पीएम मोदी द्वारा की गई 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा का समर्थन करता हूं. एक साथ मिलकर कोरोना से लड़ाई लड़ते है और इसे हराते हैं.

वही राजस्थान कांग्रेस के महामंत्री रूपेश कांत व्यास ने कहा कि अगर आर्थिक पैकेज की घोषणा भी इस 21 दिन के लॉकडाउन के साथ करते तो बेहतर होता, लेकिन महामारी से लड़ने के लिए हर किसी का कर्तव्य वह केंद्र और राज्य सरकार के निर्देशों का करें पालन.

पढ़ें:कैसे रोकें कोरोना का प्रसार, रामोजी राव ने पीएम मोदी को दिए तीन सुझाव

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने किया गहलोत का समर्थन

आपको बता दें कि इससे पहले उदयपुर में सोमवार को नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा था कि, कोरोना संक्रमण के खिलाफ प्रदेश सरकार की ओर से जो मुहिम चलाई जा रही है, उसका बीजेपी पूरा समर्थन करती है. इस दौरान कटारिया ने प्रदेश सरकार की ओर से कोरोना वायरस के खिलाफ किए जा रहे कार्यों की जमकर प्रशंसा भी की. साथ ही पूरी मुहिम में भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रदेश सरकार का साथ देने का वादा भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details