राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CM Gehlot on Kisan Andolan : विपक्ष के दबाव और किसानों के संयम के आगे झुकी मोदी सरकार : सीएम गहलोत - Jaipur latest news

किसान आंदोलन (Kisan Andolan) खत्म होने पर सीएम गहलोत (CM Gehlot) ने देश के किसानों को बधाई दी है. साथ ही सीएम ने कहा कि विपक्ष के दबाव और किसानों के संयम के आगे मोदी सरकार झुक गई.

Kisan Andolan, CM Gehlot
सीएम गहलोत का किसान आंदोलन पर बयान

By

Published : Dec 11, 2021, 6:19 PM IST

Updated : Dec 11, 2021, 7:42 PM IST

जयपुर.किसान आंदोलन अब केंद्र सरकार से समझौते के बाद खत्म हो गया है. इसको लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी किसानों को बधाई दी है. सीएम गहलोत नेकहा कि विपक्ष के दबाव और किसानों के संयम के आगे मोदी सरकार (Modi Government) झुकी. यह आंदोलन इतिहास में याद रखा जाएगा.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा कि एक साल से भी अधिक समय तक चला किसान आंदोलन आज किसानों की जीत के साथ समाप्त हुआ है. किसानों ने गांधीवादी तरीके से अंहिसक आंदोलन में संयम का अभूतपूर्व प्रदर्शन किया है. मैं सभी किसानों को बधाई देता हूं.

सीएम का ट्वीट

यह भी पढ़ें.Coonoor Helicopter Crash: गहलोत ने बिपिन रावत और अन्य सैन्य अधिकारियों को दी श्रद्धांजलि, कहा- गर्व है मैं राजस्थान का मुख्यमंत्री हूं

सीएम ने कहा कि किसानों के इस आंदोलन में कांग्रेस पार्टी हमेशा किसानों के साथ खड़ी रही. हमारे नेता राहुल गांधी ने किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर रैली, किसान सभा, संसद मार्च किए और संसद में किसानों की आवाज बुलंद की. विपक्ष के दबाव और किसानों के संयम के आगे मोदी सरकार झुकी. यह आंदोलन इतिहास में याद रखा जाएगा.

Last Updated : Dec 11, 2021, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details