राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीएम गहलोत ने की पल्स पोलियो महाअभियान की शुरुआत - गहलोत ने की पल्स पोलियो की शुरुआत

प्रदेश में 3 दिन तक चलने वाले पल्स पोलियो महाअभियान का रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने निवास स्थान से शुभारंभ किया. अभियान के तहत 3 दिन तक 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी.

गहलोत ने की पल्स पोलियो की शुरुआत, Gehlot started Pulse Polio
गहलोत ने की पल्स पोलियो की शुरुआत

By

Published : Jan 31, 2021, 3:10 PM IST

जयपुर. प्रदेश में 3 दिन तक चलने वाले पल्स पोलियो महाअभियान का रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने निवास स्थान से शुभारंभ किया. गहलोत ने अपनी धर्म पत्नी के साथ वहां मौजूद छोटे बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान का आगाज किया. इस दौरान चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा भी मौजूद रहे.

अभियान के तहत 3 दिन तक 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी, वहीं जो इस महा अभियान के दौरान बूथ तक नहीं पहुंच पाएंगे, उन बच्चों के लिए घर-घर अभियान भी चलाया जाएगा.

पढे़ं-निकाय चुनाव परिणामः कौन कहां से जीता, किसको मिली मात, ईटीवी भारत पर पल-पल की अपडेट

स्वास्थ्य विभाग की टीमें अगले 2 दिन तक उन घरों में पहुंचकर दस्तक देगी. जहां पर 5 वर्ष तक के बच्चे पोलियो की खुराक लेने से वंचित रह गए हो. बता दें कि देशव्यापी अभियान को लेकर राजस्थान में इस बार 54349 पोलियो बूथ बनाए गए थे. इन बूथों पर रविवार सुबह से ही पोलियो की खुराक पिलाने का अभियान शुरू हो गया, जो शाम 5:00 बजे तक चलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details