जयपुर. प्रदेश में 3 दिन तक चलने वाले पल्स पोलियो महाअभियान का रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने निवास स्थान से शुभारंभ किया. गहलोत ने अपनी धर्म पत्नी के साथ वहां मौजूद छोटे बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान का आगाज किया. इस दौरान चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा भी मौजूद रहे.
अभियान के तहत 3 दिन तक 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी, वहीं जो इस महा अभियान के दौरान बूथ तक नहीं पहुंच पाएंगे, उन बच्चों के लिए घर-घर अभियान भी चलाया जाएगा.