जयपुर. प्रदेश में पिछले दिनों बाढ़ के कारण हुए नुकसान के लिए गहलोत सरकार ( Gehlot Sarkar) ने मोदी सरकार (Modi government) से 757 करोड़ रुपए की सहायता राशि मांग की है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्ष 2021 में मानसून के दौरान अतिवृष्टि (Excess rain) और बाढ़ (Flooding) के कारण फसलों, जान-माल और मकानों सहित अन्य हुए नुकसान के प्रभावितों को राहत देने के लिए भारत सरकार से अतिरिक्त सहायता राशि की मांग की है. गहलोत ने इसके लिए आपदा प्रबंधन, सहायता और नागरिक सुरक्षा विभाग की ओर से भेजे जाने वाले ज्ञापन का अनुमोदन कर दिया है.
प्रस्तावित ज्ञापन में बताया कि मानसून सीजन वर्ष 2021 में अत्यधिक बारिश से बाढ़ सहित अन्य आपदाओं के कारण प्रदेश के 7 जिलों के 3704 गांवों में 12.11 लाख काश्तकार प्रभावित हुए हैं. इस आपदा में फसलों के खराबे के अतिरिक्त मानव क्षति, पशुधन की हानि के साथ-साथ मकानों और सार्वजनिक परिसम्पत्तियों को भी नुकसान हुआ है.
प्रभावित जिलों से प्राप्त गिरदावरी रिपोर्ट के आधार पर भारत सरकार से अतिरिक्त सहायता की मांग करते हुए ज्ञापन तैयार किया गया है. मुख्यमंत्री की ओर से अनुमोदित प्रस्ताव के अनुसार, फसलों को हुए नुकसान के क्रम में लगभग 443 करोड़ रुपए की सहायता मांगी गई है.