जयपुर. गहलोत ने अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए सोशल मीडिया के जरिए नेहरू की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश को अफसोसनाक (CM Gehlot On Tarnishing Nehru Image) बताया. उन्होंने कहा- सोशल मीडिया छवि धूमिल करने का काम कर रहा हैं. सोशल मीडिया के माध्यम से, जिस प्रकार से राहुल गांधी की छवि को डैमेज करने का षड्यंत्र किया गया. इसी प्रकार पंडित नेहरू की छवि को भी डैमेज करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही.
कराए जा रहे नेगेटिव कमेन्ट्स: गहलोत बोले- ऐसी हरकतों की हमने कल्पना भी नहीं की थी. हमें अंदाजा नहीं था कि इस मुल्क के सामने ऐसी शक्तियां भी आएंगी जो कभी शासन के अंदर इस तरह की हरकतें भी कर सकती हैं. गहलोत ने कहा कि सोशल मीडिया (Gehlot On social Media) के जरिए पंडित नेहरू के बारे में जो निम्न स्तर की बातें की गईं उससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है उससे नई पीढ़ी को क्या प्रेरणा मिलेगी? सोशल मीडिया का दुरुपयोग (CM Gehlot slams opposition) करोड़ों-अरबों रुपए खर्च करके किया जा रहा है. दुष्प्रचार के लिए टीमें बैठी हुई हैं. पोस्ट पर नेगेटिव कमेंट्स करवाये जा रहे हैं.