राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CM Gehlot On Damaging Nehru Image: सीएम का आरोप- सोशल मीडिया पर करोड़ों खर्च कर नेहरूजी की छवि को पहुंचाया जा रहा नुकसान - पंडित नेहरू की छवि कर रहा विपक्ष खराब

देश के पहले प्रधानमंत्री रहे पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि पर आज देशभर में उन्हें याद किया जा रहा है. इस मौके पर जयपुर के रामनिवास बाग में भी पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान सीएम गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए नेहरू जी की छवि को धूमिल करने को दुर्भाग्यपूर्ण (CM Gehlot On Tarnishing Nehru Image) बताया.

CM Gehlot On Damaging Nehru Image
पंडित नेहरू पर सीएम गहलोत

By

Published : May 27, 2022, 2:16 PM IST

जयपुर. गहलोत ने अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए सोशल मीडिया के जरिए नेहरू की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश को अफसोसनाक (CM Gehlot On Tarnishing Nehru Image) बताया. उन्होंने कहा- सोशल मीडिया छवि धूमिल करने का काम कर रहा हैं. सोशल मीडिया के माध्यम से, जिस प्रकार से राहुल गांधी की छवि को डैमेज करने का षड्यंत्र किया गया. इसी प्रकार पंडित नेहरू की छवि को भी डैमेज करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही.

कराए जा रहे नेगेटिव कमेन्ट्स: गहलोत बोले- ऐसी हरकतों की हमने कल्पना भी नहीं की थी. हमें अंदाजा नहीं था कि इस मुल्क के सामने ऐसी शक्तियां भी आएंगी जो कभी शासन के अंदर इस तरह की हरकतें भी कर सकती हैं. गहलोत ने कहा कि सोशल मीडिया (Gehlot On social Media) के जरिए पंडित नेहरू के बारे में जो निम्न स्तर की बातें की गईं उससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है उससे नई पीढ़ी को क्या प्रेरणा मिलेगी? सोशल मीडिया का दुरुपयोग (CM Gehlot slams opposition) करोड़ों-अरबों रुपए खर्च करके किया जा रहा है. दुष्प्रचार के लिए टीमें बैठी हुई हैं. पोस्ट पर नेगेटिव कमेंट्स करवाये जा रहे हैं.

पंडित नेहरू पर सीएम गहलोत

पढ़ें- CM Gehlot On Ashok Chandna: सीएम गहलोत बोले- अशोक चांदना की बात को गंभीरता से न लें , दबाव में काम कर रहा है इसलिए दे रहा है ऐसे बयान

नेहरू अच्छे प्रशासक थे: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू देश के पहले प्रधानमंत्री रहे , वे अच्छे राजनेता ही नहीं बल्कि अच्छे प्रशासक भी थे. देश को आज भी नेहरू के विजन की जरूरत है. देश में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. उनके आदर्शों और कार्यों को जीवन में उतार कर उनके पथ पर चलने की जरूरत है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत मंत्री महेश जोशी, सुभाष गर्ग, सुखराम बिश्नोई, भजन लाल जाटव, गोविन्द राम मेघवाल सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने पंडित जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details