जयपुर. देश के शहरी क्षेत्रों में सभी उम्र के लिए बेरोजगारी दर अक्टूबर-दिसंबर 2020 में बढ़कर 10.3 प्रतिशत हो गई. जबकि इससे एक साल पहले के इन्हीं महीनों में यह 7.9 प्रतिशत थी. बढ़ती बेरोजगारी दर पर सीएम अशोक गहलोत ने चिंता जाहिर की. सीएम गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार को रोजगार पैदा करने के लिए नीतियों पर ध्यान देने की जरूरत है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि देश में बेरोजगारी की बढ़ती दर गंभीर चिंता का विषय है. अक्टूबर-दिसंबर 2020 में शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी दर बढ़कर 10.3% हो गई. यह चिंताजनक है. केंद्र सरकार को रोजगार पैदा करने के लिए नीतियों पर ध्यान देने की जरूरत है. दरअसल मुख्यमंत्री गहलोत ने इस लिए चिंता जताई है कि देश के शहरी क्षेत्रों में सभी उम्र के लिए बेरोजगारी दर अक्टूबर-दिसंबर 2020 में बढ़कर 10.3 प्रतिशत हो गई. जबकि इससे एक साल पहले के इन्हीं महीनों में यह 7.9 प्रतिशत थी.