जयपुर. सीएम गहलोत ने अपने ट्वीट में कहा है कि कोरोना टीकों के अनुमोदन के बाद सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक के बीच हुई आपसी बयानबाजी दुर्भाग्यपूर्ण है. यह एक संवेदनशील मुद्दा है, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी को हस्तक्षेप करना चाहिए. इसके साथ ही गहलोत ने कोरोना वायरस के सामने आए नए स्ट्रेन को देखते हुए ब्रिटेन के साथ बंद की गई फ्लाइट्स को फिर से शुरू करने को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए पुर्नविचार करने के लिए कहा.
सीएम गहलोत ने अपने ट्वीट के जरिए कहा कि ब्रिटेन में मिले नए कोरोना स्ट्रेन के मामले भारत में बढ़ते जा रहे हैं. 7 जनवरी को ब्रिटेन से फिर से फ्लाइट शुरू करने के फैसले पर भारत सरकार को पुनर्विचार करना चाहिए. गहलोत ने कहा कि पिछले साल जनवरी में कोरोना की शुरुआत के समय ही अगर विदेशों से आने वाली फ्लाइट्स को रोका गया होता तो आज ये स्थिति नहीं बनती. उन्होंने कहा कि भारत सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ब्रिटेन से उड़ानें शुरू करने के बाद पुराने वायरस की तरह नया तनाव न फैले.
ब्रिटेन से वापस लौटे लोगों से अपील...