जयपुर. सीएम अशोक गहलोत गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना प्रबंधन की उच्च स्तरीय समीक्षा कर रहे थे. गहलोत ने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए हमें शहरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी सैंपलिंग और डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग पर जोर देना होगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिस प्रकार कोरोना मामले और इसके संक्रमण का खतरा बढ़ा है, उसे देखते हुए ही राज्य सरकार ने 8 जिला मुख्यालयों पर रात्रिकालीन कर्फ्यू, वैवाहिक समारोह में लोगों की उपस्थिति 100 तक ही सीमित रखने, इसके उल्लंघन करने और मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना बढ़ाने जैसे सख्त कदम उठाएं हैं. कोविड के खतरे से बचने के लिए लोगों को इनकी पालना करना जरूरी है.
ऑनलाइन लें शादी समारोहों की सूचना...
गहलोत ने कहा कि जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि विवाह और अन्य समारोहों में कहीं भी लोगों की संख्या के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन न हो. उन्होंने कहा कि विवाह के आयोजन की सूचना देने के लिए लोगों को परेशान न होना पड़े और इसके लिए कहीं भी भीड़ न उमड़े. उन्होंने कहा कि शादी के आयोजन के लिए किसी अनुमति की आवश्यकता नहीं है, सिर्फ पूर्व सूचना देना जरूरी किया गया है.
पढ़ेंःकेंद्रीय मंत्री शेखावत ने राजस्थान में बढ़ते अपराध को लेकर CM गहलोत पर कसा तंज
वैक्सीनेशन के लिए पुख्ता तैयारी रखें...
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान गहलोत ने प्रदेश में वैक्सीन की तैयारियों पर भी चर्चा की. उन्होंने संभावित वैक्सीन की प्राथमिकता के निर्धारण, इसके सुरक्षित परिवहन और सुरक्षित वैक्सीनेशन आदि बिन्दुओं पर अभी से पुख्ता तैयारी रखने के निर्देश दिए. शासन सचिव चिकित्सा और स्वास्थ्य सिद्धार्थ महाजन ने वैक्सीनेशन की तैयारियों के बारे में अवगत कराया. उन्होंने बताया कि प्रदेश में वैक्सीन को सुरक्षित रखने, कोल्ड चेन सुविधाओं को सुदृढ़ करने, वैक्सीन लगाने वाले लोगों की डाटा एनालिसिस आदि बिन्दुओं पर काम प्रारंभ कर दिया गया है.