राजस्थान

rajasthan

सीएम गहलोत का केंद्र सरकार पर हमला, कहा- जिस राज्य में चुनाव आता है वहां CBI, IT और ED को एक्टिव कर दिया जाता है

By

Published : Jul 6, 2021, 3:25 PM IST

Updated : Jul 7, 2021, 7:34 AM IST

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला. सीएम गहलोत ने कहा कि जिस राज्य में चुनाव आते हैं तो वहां केंद्र सरकार स्वतंत्र जांच एजेंसी सीबीआई, इनकम टैक्स और आईडी को एक्टिव करके उन राज्यों में दबाव की राजनीति शुरू कर देती है.

सीएम ट्वीट, CM Gehlot statement
सीएम गहलोत का केंद्र सरकार पर हमला

जयपुर. केंद्रीय संस्थाओं का राजनीतिक दुरुपयोग करने पर एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला. सीएम गहलोत ने कहा कि जिस राज्य में चुनाव आते हैं या फिर राजनीतिक संकट आता है तो केंद्र सरकार स्वतंत्र जांच एजेंसी सीबीआई, इनकम टैक्स और आईडी को एक्टिव करके उन राज्यों में दबाव की राजनीति शुरू कर देती है.

पढ़ेंःसंघ पर आंच से सियासी उबाल, निंबाराम प्रकरण में राजेन्द्र राठौड़ बोले- सरकार ने कुत्सित प्रयास किया तो ईंट से ईंट बजा देंगे

केंद्र सरकार की स्वतंत्र एजेंसी का जिस तरह से एजेंडा बेस काम कराई जा रही है उससे उस एजेंसी में काम करने वाले अधिकारी और कर्मचारी के जहन में यह बात आ चुकी कि उनका राजनीतिक दुरुपयोग हो रहा है, लेकिन वो मजबूरी में काम कर रहे हैं.

सीएम ट्वीट

सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि जब भी किसी प्रदेश में चुनाव आते हैं या फिर राजनैतिक संकट पैदा किया जाता है तो विशेष निर्देशों के साथ सीबीआई, इनकम टैक्स और ईडी को एक्टिव कर दिया जाता है. यूपी में चुनाव पास आते ही सीबीआई ने छापेमारी करना शुरू कर दिया है. पहले पश्चिम बंगाल, राजस्थान, मध्य प्रदेश और कर्नाटक जैसे राज्यों में भी इन संस्थाओं का दुरुपयोग हुआ.

इन सभी केन्द्रीय संस्थाओं की विश्वसनीयता मौटे तौर पर सालों तक निष्पक्ष तरीके से काम करने की रही थी, लेकिन जिस तरह भाजपा अपना राजनीतिक एजेंडा पूरा करने के लिए इन एजेंसियों को निर्देश दे रही है उससे इनकी साख बर्बाद हो गई है.

पढ़ेंःतांत्रिकों का झांसा : धन दोगुना करने के जाल में फंसता चला गया युवक, गंवा बैठा अपनी गाढ़ी कमाई

इन संस्थाओं में काम कर रहे अधिकांश अधिकारियों के खुद के जेहन में ये बात आ चुकी है. फिर भी मजबूरी में उन्हें कार्रवाई करनी पड़ती है. मुझे विश्वास है कि समय आने पर केन्द्रीय संस्थाओं का राजनीतिक दुरुपयोग करने वाली भाजपा को जनता माकूल जवाब देगी. बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इससे पहले भी केंद्रीय स्वतंत्र जांच एजेंसियों का केंद्र सरकार की ओर से एजेंडा भेज दुरुपयोग किए जाने का आरोप लगाते रहे.

Last Updated : Jul 7, 2021, 7:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details