राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में सामाजिक संगठन बनें मददगार: सीएम गहलोत

कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सामाजिक संगठनों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने में सामाजिक संगठन मददगार हो सकते हैं. वहीं कोरोना वायरस की सूचना देने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने हेल्पलाइन नम्बर 104 और 108 जारी की है.

CM Gehlot appeal to Social organization for corona virus
कोरोना वायरस को लेकर सीएम गहलोत ने सामाजिक संगठन से अपील की

By

Published : Mar 20, 2020, 11:52 PM IST

जयपुर.कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सामाजिक संगठनों से मददगार बनने की अपील की है. सीएम गहलोत ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने में समाज के हर वर्ग को अपनी भागीदारी निभानी आवश्यक है. स्वयंसेवी संगठन सरकार के प्रयासों में सहयोग करें. वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार लगातार कड़े कदम उठा रही है. सीएम ने कहा कि गैर सरकारी संगठन आमजन में जागरूकता लाने में प्रभावी भूमिका अदा कर सकते हैं.

कोरोना वायरस को लेकर सीएम गहलोत ने सामाजिक संगठन से अपील की

गहलोत शुक्रवार शाम मुख्यमंत्री कार्यालय के काॅन्फ्रेंस हाॅल में इन संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की. उन्होंने कहा कि एनजीओ समाज के गरीब तबकों के साथ-साथ हर वर्ग से जुड़कर विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करते हैं. ऐसी आपदाओं में वे अपने अनुभवों का इस्तेमाल कर सरकार के लिए मददगार साबित हो सकते हैं. सोशल मीडिया आदि के माध्यम से इस रोग को लेकर आमजन में फैल रही भ्रांतियां को दूर करने, कालाबाजारी रोकने, दवा, भोजन सहित अन्य संसाधन उपलब्ध कराने, सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी की पालना के लिए प्रेरित करने जैसे कार्यों में भी आगे आकर अपना अमूल्य योगदान दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें-COVID 19 को लेकर DGP ने जारी की गाइडलाइन, सख्ती से पालना के दिए निर्देश

बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. रघु शर्मा ने बताया कि अब सैम्पल को पुणे या अन्य स्थानों पर भेजने की आवश्यकता नहीं है. हर जिले में आइसोलेशन के लिए पर्याप्त व्यवस्था कर दी गई है. मास्क और चिकित्सकीय उपकरणों की कोई कमी नहीं है. वहीं मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने कहा कि 0141-2225624 दूरभाष नम्बर पर राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष और हेल्पलाइन नम्बर 104 और 108 पर कोरोना से सम्बन्धित सूचना दी जा सकती है. साथ ही कालाबाजारी से सम्बन्धित शिकायत भी इन नम्बरों पर दी जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details