राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं कराई जाएंगी... - राजस्थान में बोर्ड परीक्षा की न्यूज

राजस्थान सरकार ने कोविड- 19 महामारी के कारण स्थगित की गई 10वीं और 12वीं कक्षाओं के विभिन्न विषयों की बोर्ड परीक्षाएं कराने का निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को समुचित व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं.

jaipur news, board exams, CM Gehlot
अधिकारियों से बैठक लेते सीएम गहलोत

By

Published : May 30, 2020, 8:12 AM IST

जयपुर.कोविड- 19 महामारी के कारण स्थगित की गई 10वीं और 12वीं कक्षाओं के विभिन्न विषयों की बोर्ड परीक्षाएं कराने का निर्णय लिया गया है. सीएम गहलोत ने इसके लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को समुचित व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें-परिवहन मंत्री ने नेता प्रतिपक्ष पर साधा निशाना, कहा- अच्छे दिन कहां गए!

गहलोत ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया है. इस निर्णय के बाद अब 10वीं और 12वीं कक्षाओं के विभिन्न विषयों की शेष रही परीक्षाओं की तिथियों को कार्यक्रम राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी किया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इन परीक्षाओं के दौरान कोरोना महामारी के संदर्भ में जारी हेल्थ प्रोटोकॉल की पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों और अध्यापकों द्वारा मास्क और सेनेटाइजर के उपयोग की अनिवार्यता सुनिश्चित की जाए. साथ ही, विद्यार्थियों के परीक्षा केन्द्र पर आवागमन और परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियम की सख्ती से पालन हो.

सीएम गहलोत ने आवश्यकता के अनुसार परीक्षा केन्द्रों की संख्या बढ़ाने का सुझाव दिया और कहा कि जिन स्कूल भवनों में क्वॉरेंटाइन सुविधाएं संचालित की जा रही है, उन भवनों को परीक्षा से पहले तय प्रोटोकॉल के अनुसार सेनेटाइज किया जाए और वहां स्वास्थ्य सुरक्षा मानकों की सम्पूर्ण व्यवस्था की जाए.

यह भी पढ़ें-Corona Update: प्रदेश में 91 नए कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 8158...182 की मौत

बैठक में शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा, मुख्य सचिव डी.बी. गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त निरंजन आर्य, शासन सचिव स्कूल शिक्षा मंजू राजपाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details