राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NFSA के लाभार्थियों को नवंबर तक मिलेगा मुफ्त अनाज: CM गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर कोविड-19 महामारी के संक्रमण की स्थिति की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थी परिवारों को नवंबर 2020 तक नि:शुल्क अनाज देने की घोषणा की.

jaipur news, NFSA beneficiaries, corona review meeting, CM Gehlo
NFSA के लाभार्थियों को नवंबर तक मिलेगा मुफ्त अनाज

By

Published : Aug 11, 2020, 9:34 AM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (एनएफएसए) के लाभार्थी परिवारों को नवंबर 2020 तक नि:शुल्क अनाज देने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में एनएफएसए से जुड़े सभी परिवारों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मिल रहे 5 किलो गेहूं प्रतिव्यक्ति और 1 किलो चना प्रति परिवार के साथ-साथ एनएफएसए के तहत देय अनाज का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा.

सीएम अशोक गहलोत ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर कोविड-19 महामारी के संक्रमण की स्थिति की समीक्षा बैठक के दौरान यह घोषणा की. उन्होंने राशन वितरण की व्यवस्था की समुचित निगरानी के निर्देश देते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में गरीब आदमी के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि उसे समय पर राशन मिले.

बदले मौसम में कोरोना हुआ तो मुश्किल होगी...

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि प्रदेश में लगातार हो रही बारिश और मौसमी बीमारियों के दौर में कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति अधिक सचेत रहें. उन्होंने अधिकारियों को किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए अग्रिम तैयारी करने के भी निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि बदले हुए मौसम में कोई भी व्यक्ति कोरोना से पीड़ित होने पर मुश्किल हालात में फंस सकता है.

पिकनिक स्थलों पर सख्ती रखें, भीड़ इकट्ठा न होने दें...

गहलोत ने लोगों को भीड़-भाड़ से बचने तथा महामारी से बचाव के लिए सभी हेल्थ प्रोटोकाॅल की पालना करने की हिदायत दी. साथ ही पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी पिकनिक स्थलों पर विशेष सतर्कता और सख्ती के साथ सैर करने वालों की भीड़ को इकट्ठा न होने दें. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे सभी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य संस्थानों में ऑक्सीजन आपूर्ति, आईसीयू बेड और वेन्टीलेटर आदि सुविधाओं की लगातार माॅनिटरिंग रखें.

मोबाइल संदेश से प्लाज्मा डोनेशन के लिए प्रोत्साहित करें...

मुख्यमंत्री ने कोरोना के इलाज के लिए प्लाज्मा थैरेपी के व्यापक इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए इस महामारी के संक्रमण के बाद ठीक हो चुके हैं. मरीजों को मोबाइल संदेश भेजकर उन्हें प्लाज्मा डोनेशन के लिए प्रोत्साहित करने का सुझाव दिया है. उन्होंने प्रदेशभर में होम क्वारेंटाइन तथा संस्थागत क्वॉरेंटाइन में हेल्थ प्रोटोकाॅल के उल्लंघन को रोकने के लिए गांव स्तर तक गठित स्थानीय निगरानी समितियों की बैठक करने और क्वॉरेंटाइन से जुड़ी आवश्यकता सुविधाओं की पूर्ति करने को कहा है.

बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा, अति. मुख्य सचिव वित्त निरंजन आर्य, अति. मुख्य सचिव गृह रोहित कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक अपराध एमएल लाठर, अति. मुख्य सचिव सार्वजनिक निर्माण वीनू गुप्ता, अति. मुख्य सचिव खान सुबोध अग्रवाल, प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा अखिल अरोरा, चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया, शासन सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति हेमन्त गेरा, आयुक्त सूचना प्रौद्योगिकी वीरेन्द्र सिंह, सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त महेन्द्र सोनी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details