जयपुर.भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी और पेपर लीक की घटनाओं से फजीहत झेल रही प्रदेश सरकार अब इससे जुड़े कानून को और अधिक सख्त बनाएगी. इसके लिए प्रदेश की गहलोत सरकार जल्द ही एक अध्यादेश लेकर आएगी. इसमें प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कराने, पेपर लीक सहित अन्य गड़बड़ियों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के प्रावधान होंगे.
रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गृह विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान इस बारे में निर्देश दिए. बैठक को संबोधित करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि कानून सख्त बनाकर भर्ती परीक्षाओं में अनुचित साधनों के प्रयोग को संज्ञेय अपराध के साथ ही इसे गैर-जमानती अपराध की श्रेणी में शामिल किया जाएगा और इससे जुड़ी सजा तीन साल से बढ़ाकर सात साल की जाएगी.
पढ़ें.गहलोत के दिल्ली से लौटने पर पूनिया का तंज, कहा- जो लौट के आए उन्हें क्या कहते हैं, मुझे पता नहीं
मुख्यमंत्री निवास पर हुई इस बैठक में सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि भविष्य में होने वाली समस्त भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी होने पर संलिप्त पाए गए लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक, डमी केन्डीडेट बैठाने और नकल कराने जैसे प्रकरणों में किसी भी सरकारी अधिकारी-कर्मचारी की संलिप्तता पाए जाने पर राज्य सरकार उसे सेवा से बर्खास्त करेगी. साथ ही किसी निजी शिक्षण संस्थान से जुड़े व्यक्ति की किसी गड़बड़ी में संलिप्तता पाई गई तो संबंधित संस्थान की मान्यता स्थायी रूप से समाप्त कर दी जाएगी.