जयपुर.सीएम अशोक गहलोत ने लाॅकडाउन लागू होने के बाद विभिन्न कारणों से दिवंगत परिजनों की अस्थि विसर्जन नहीं कर पाए लोगों को बड़ी राहत दी है. अब ऐसे अस्थियां विसर्जन कराने के लिए विशेष बसें चलाई जाएंगी और किराया भी नहीं लिया जाएगा. इन बसाें में अस्थि विसर्जन के लिए जाने वाले किसी भी परिवार के दो या तीन सदस्य नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगे. शुक्रवार को आयोजित उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में सीएम ने यह निर्णय लिया.
पढ़ें : वन्यजीवों और जूलॉजिकल पार्क पर लॉकडाउन का असर, 2 महीने में करीब 45 लाख का नुकसान
गहलोत ने बैठक में बताया गया कि राजस्थान सरकार के विशेष प्रयासों के बाद उत्तराखंड की सरकार ने अस्थि विसर्जन के लिए बसों के संचालन की सहमति दे दी है. उत्तर प्रदेश सरकार से सहमति के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं. अस्थि विसर्जन के लिए किसी भी परिवार के दो या तीन सदस्य इन विशेष बसों में निःशुल्क यात्रा कर सकेंगे.