राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

टिड्डी राहत के लिए 100 करोड़ रिलीज, इंश्योरेंस का मिलेगा फायदा, 500 करोड़ जमा कराए गए : CM अशोक गहलोत

राजस्थान विधानसभा के प्रश्नकाल में गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि टिड्डी प्रभावित राज्यों के मुख्य सचिवों की बैठक 24 फरवरी को दिल्ली में बैठक बुलाई गई है. क्योंकि आने वाले समय में और भी टिड्डी आने की संभावना है.

राजस्थान विधानसभा प्रश्नकाल, Rajasthan Legislative Assembly
टिड्डी प्रकोप पर बोले मुख्यमंत्री

By

Published : Feb 13, 2020, 8:13 PM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा के प्रश्नकाल में गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने टिड्डी प्रकोप पर कहा, कि अभी तक टिड्डी का प्रकोप है. 24 फरवरी को टिड्डी प्रभावित सभी राज्यों के मुख्य सचिव की बैठक दिल्ली में बुलाई गई है. हालांकि टिड्डी नियंत्रण केंद्र सरकार का विषय है और अब भी टिड्डी प्रकोप का खतरा बरकरार है.

टिड्डी प्रकोप पर बोले मुख्यमंत्री

टिड्डी प्रकोप के समय, केंद्रीय कृषि मंत्री ने संसद में कहा कि राजस्थान, गुजरात सरकार ने शानदार सहयोग किया. इसमें आपको क्या दिक्कत हो सकती है. राज्य सरकार ने 100 करोड़ रुपए तत्काल टिड्डी राहत के लिए रिलीज किए हैं. हम लगातार पैसा रिलीज कर रहे हैं.

पढ़ेंः16 सीसी और 17 CC का नोटिस के सवाल पर बोले धारीवाल- इसी के तहत होगी कार्रवाई, फांसी नहीं लगेगी

टिड्डी नियंत्रण में पैसे की कोई कमी नहीं है. किसानों को क्रॉप इंश्योरेंस मिल जाए, इसके लिए बीमा कंपनियों को 500 करोड़ रुपए जमा करवा दिए हैं. किसानों को टिड्डी से हुए नुकसान की भरपाई बीमा कंपनी से हो सकेगी. इसके लिए बीमा के 500 करोड़ जमा करवाए हैं. जिससे किसानों को क्रॉप इंश्योरेंस का भी फायदा मिल सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details