जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अफसरों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि मौसमी बीमारियों की रोकथाम में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. सीएम गहलोत ने मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) से वीसी के जरिए मौसमी बीमारियों और कोविड टीकाकरण अभियान की समीक्षा की.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार ने जिस प्रकार से कोविड-19 महामारी का कुशल प्रबंधन किया, उसी तत्परता के साथ डेंगू और अन्य मौसमी बीमारियों की रोकथाम, बचाव के साथ उपचार सुनिश्चित किया जाए. जिला प्रशासन, चिकित्सा विभाग और स्थानीय निकाय पूरे समन्वय के साथ काम करते हुए बेहतर उपचार, स्वच्छता और जागरूकता बढ़ाकर मौसमी बीमारियों पर प्रभावी रूप से नियंत्रण करें. किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए.
पढ़ें- भीमराव अंबेडकर मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में पहुंचे सचिन पायलट...नारों से गूंजा स्थल
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया के चिकित्सा प्रबंधन के सामने एक बड़ी चुनौती पैदा कर दी है. तीसरी लहर की आशंका अभी बनी हुई है. ऐसे में कोई मौसमी बीमारी महामारी का रूप न ले, उसके लिए जन सहयोग के साथ पूरी तैयारी की जाए. जिला स्तर से लेकर गांव-ढाणी तक डेंगू, मलेरिया, स्क्रब टाइफस, चिकनगुनिया, स्वाइन फ्लू जैसी बीमारियों के उपचार और बचाव के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित होनी चाहिए.