जयपुर. नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर देशभर में कई जगहों पर इसके विरोध तो कई जगह इसके समर्थन में रैलियां निकाली जा रही है और प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी बीच अब नेताओं में भी इस मुद्दे को लेकर आपसी बयानबाजी का भी दौर शुरू हो चुका है. जयपुर में रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में शांति मार्च निकाला गया था. जिसमें कांग्रेस के सहयोगी दल सीपीएम, सीपीआई, समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी, जनता दल राष्ट्रीय लोक दल सहित करीब 35 सिविल सोसायटी के प्रतिनिधि और कार्यकर्ता शामिल हुए थे.
यह भी पढ़ें : CAA और NRC को लेकर सीएम गहलोत का बड़ा बयान, कहा- राजस्थान में नहीं करेंगे लागू
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दो टूक शब्दों में कहा था कि राजस्थान में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने देंगे. गहलोत ने कहा कि देश तानाशाही से नहीं, बल्कि मोहब्बत और प्रेम से चलता है. गहलोत ने कहा बीते 70 साल में देश के संविधान लोकतंत्र की परीक्षा में खरा उतरा, लेकिन आज केंद्र की मोदी सरकार उसकी धज्जियां उड़ा रही है.