राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CM गहलोत का PM मोदी और गृह मंत्री शाह के बयान पर पलटवार, कहा- मेरा नाम लेकर देश को गुमराह कर रहे हैं - सीएए पर सीएम अशोक गहलोत

प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीएए और एनआरसी के मुद्दे को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा. गहलोत ने रविवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि पहले अमित शाह ने सदन में एवं आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मेरा नाम लेकर देश को गुमराह कर रहे हैं. ये कहना क्या चाहते हैं? गौरतलब है कि बीते रविवार को नागरिकता संशोधन एक्ट के विरोध में जयपुर में सीएम अशोक गहलोत के नेतृत्व में शांति मार्च निकाला गया था. जबकि पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएए को लेकर दिल्ली के रामलीला मैदान में सभा को संबोधित किया था.

CM Gehlot retaliates on PM Modi and Home Minister Shah, CM Gehlot on PM Modi and Home Minister Shah, CM ashok Gehlot on caa, सीएए पर सीएम अशोक गहलोत, पीएम नरेंद्र मोदी पर सीएम अशोक गहलोत का बयान
अशोक गहलोत ने किया ट्वीट, पीएम और गृह मंत्री पर किया पलटवार

By

Published : Dec 23, 2019, 10:17 AM IST

Updated : Dec 23, 2019, 10:27 AM IST

जयपुर. नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर देशभर में कई जगहों पर इसके विरोध तो कई जगह इसके समर्थन में रैलियां निकाली जा रही है और प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी बीच अब नेताओं में भी इस मुद्दे को लेकर आपसी बयानबाजी का भी दौर शुरू हो चुका है. जयपुर में रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में शांति मार्च निकाला गया था. जिसमें कांग्रेस के सहयोगी दल सीपीएम, सीपीआई, समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी, जनता दल राष्ट्रीय लोक दल सहित करीब 35 सिविल सोसायटी के प्रतिनिधि और कार्यकर्ता शामिल हुए थे.

यह भी पढ़ें : CAA और NRC को लेकर सीएम गहलोत का बड़ा बयान, कहा- राजस्थान में नहीं करेंगे लागू

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दो टूक शब्दों में कहा था कि राजस्थान में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने देंगे. गहलोत ने कहा कि देश तानाशाही से नहीं, बल्कि मोहब्बत और प्रेम से चलता है. गहलोत ने कहा बीते 70 साल में देश के संविधान लोकतंत्र की परीक्षा में खरा उतरा, लेकिन आज केंद्र की मोदी सरकार उसकी धज्जियां उड़ा रही है.

वहीं इसके कुछ समय बाद गहलोत ने ट्वीट किया कि पहले अमित शाह ने सदन में एवं आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मेरा नाम लेकर देश को गुमराह कर रहे हैं. ये कहना क्या चाहते हैं? उन्होंने ट्वीट में लिखा कि पाकिस्तान से प्रताड़ित होकर जो लोग सीमावर्ती राजस्थान आए, उन्हें सुविधाएं मिले, इसके लिए तत्कालीन गृहमंत्री पी. चिदम्बरम को पत्र लिखना क्या गलत था?

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान से आया शरणार्थी जो बीजेपी विधायक भी बना, जानिए CAA पर क्या है उनकी राय

अब भी जो प्रताड़ित होकर आते हैं, उन्हें नागरिकता/सुविधाएं दिए जाने से कौन रोक रहा है? इससे हिन्दू या मुस्लिम किसको शिकायत हो सकती है? शिकायत तो यह है कि जिस प्रकार असम में एनआरसी को लागू नहीं कर पाए, उसके बावजूद पूरे देश में गृहमंत्री एनआरसी लागू करने का ऐलान करके भड़का रहे हैं.

बहरहाल, इस एक्ट को लेकर विरोध-प्रदर्शन और समर्थन के बीच नेताओं में बयानों को लेकर भी जंग छिड़ चुकी है. जिसमें नेता बयानों को लेकर एक-दूसरे पर पलटवार करते नजर आ रहै हैं.

Last Updated : Dec 23, 2019, 10:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details