जयपुर. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती की पूर्व संध्या पर राजधानी में कई कार्यक्रम आयोजित हुए. इस मौके पर निजी संस्था द्वारा जवाहर कला केंद्र में महात्मा गांधी के प्रिय भजनों और स्वर सरिता मासिक पत्रिका के गांधी विशेषांक के लोकार्पणकिया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कला और संस्कृति मंत्री बीडी कल्ला, मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और विधायक अमीन कागज़ी भी मौजूद रहे.
सीएम गहलोत ने किया महात्मा गांधी के प्रिय भजनों के वीडियो का लोकार्पण - गांधी के भजन
राजधानी में सीएम गहलोत ने गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर महात्मा गांधी के प्रिय भजनों और स्वर सरिता मासिक पत्रिका के गांधी विशेषांक का लोकार्पण किया. इस दौरान कला और संस्कृति मंत्री बीडी कल्ला, मंत्री भंवरलाल मेघवाल, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और विधायक अमीन कागजी मौजूद रहे.
Gandhi Jayanti News, जयपुर न्यूज
पढ़ें- गांधी @150 : ईटीवी भारत की पहल को मिल रही सराहना
इस दौरान सीएम गहलोत ने भजनों के वीडियो और स्वर सरिता मासिक पत्रिका के गांधी विशेषांक का बटन दबाकर लोकार्पण किया. इस दौरान भजन सम्राट अनूप जलोटा द्वारा गाए गए गांधी के प्रिय भजन 'वैष्णव जन को तेने करिए' और 'रघु पति राघव राजाराम' को सीएम गहलोत ने सुना. सामाजिक सरोकारों से जुड़ी स्वर सरिता में 2006 से लगातार हर साल जून में जल संस्कृति व अक्टूबर में गांधी विशेषांक का प्रकाशन होता आ रहा है.