राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Reconstitution Of Committees: प्रदेश की चर्चित रीट लेवल-2 भर्ती समेत विभिन्न विषयों को लेकर बनी कमेटियों का पुनर्गठन...देखें किसे क्या मिला - Rajasthan hindi news

गहलोत सरकार की ओर से प्रदेश में समितियों का पुनर्गठन (CM Gehlot reconstituted the committees) कर दिया गया है. तमाम मंत्रियों को विभिन्न विभागों का जिम्मा दिया गया है. मंत्रिमंडल सचिवालय ने 4 कमेटियों और 2 मंत्री मंडल उप समिति का पुनर्गठन किया गया है.

CM Gehlot reconstituted the committees
समितियों को पुनर्गठन

By

Published : May 13, 2022, 5:48 PM IST

जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार ने चुनाव से ठीक पहले बेरोजगारों की नाराजगी का सामना नहीं करना पड़े. इसे लेकर राजस्थान के चर्चित रीट लेवल-2 भर्ती सहित विभिन्न विषयों को लेकर बनी कमेटियों का पुनर्गठन (CM Gehlot reconstituted the committees) किया है. मंत्रिमंडल सचिवालय ने 4 कमेटियों और 2 मंत्री मंडल उप समिति का पुनर्गठन किया गया है.

तृतीय श्रेणी शिक्षक और नर्स भर्ती संबंधी समिति का पुनर्गठन
तृतीय श्रेणी शिक्षक और नर्स भर्ती संबंधी मंत्री मंडल उप समिति का पुनर्गठन किया गया है. शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि परसादी लाल मीणा, गोविंद राम मेघवाल, जाहिदा खान और सुभाष गर्ग इस समिति के सदस्य होंगे. प्रशासनिक विभाग कार्मिक विभाग होगा, इसके सदस्य सचिव कार्मिक विभाग प्रमुख सचिव होंगे. यह उपसमिति रीट लेवल 2 भर्ती 2018 में मूल परिणाम, राशिफल परिणाम और वेटिंग लिस्ट जारी करने के बाद रिक्त पदों के लिए संशोधन वरीयता सूची जारी करने के लिए बनी मंत्रिमंडल उप समिति को रिवाइज कर दिया है. इसके साथ ही भाजपा सरकार में नर्स ग्रेड सेकेंड के 4514 पद और एएनएम के 6719 पदों को पुनः सृजित कर भर्ती पूर्ण करने का कार्य करेगी.

पढ़ें:मंथन से पहले बोले माकन- ऐतिहासिक होगी बैठक,1 परिवार 1 टिकट के फॉमूर्ले पर बन रही सर्वसम्मति...पद को लेकर कही ये बड़ी बात!

संविदा कर्मियों को लेकर कमेटी:विभिन्न सरकारी विभागों में कार्यरत संविदा कर्मियों की समस्या निवारण के लिए बनी समिति का पुनर्गठन (Reconstitution Of Committees) किया गया है. इसमें शिक्षा मंत्री बुलाकी दास कल्ला समिति के संयोजक, पीएचईडी मंत्री महेश जोशी, राजस्व मंत्री रामलाल जाट, महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, खेल मंत्री अशोक चांदना को समिति का सदस्य बनाया गए है. समिति का इसका प्रशासनिक विभाग डीओपी होगा और इसके सदस्य सचिव कार्मिक प्रमुख सचिव होंगे. यह समिति सभी विभागों में लगे संविदा कर्मियों के आंकड़ों एकत्रित कर उन्हें नय नियमों के तहत नियक्ति प्रक्रिया को पूरा करना है .

नजूल संपत्तियों के शीघ्र निस्तारण के लिए समिति का पुनर्गठन:राज्य की सारी नजूल संपत्तियों के शीघ्र निस्तारण के लिए गठित हुई समिति का पुनर्गठन किया गया है. इस समिति के संयोजक शांति धारीवाल होंगे, परसादी लाल मीणा, रामलाल जाट, भजन लाल जाटव,मुरारी लाल मीणा समिति के सदस्य होंगे.

पढ़ें:कांग्रेस नव संकल्प शिविर: सोनिया गांधी पहुंचीं उदयपुर, तीन दिन में 6 मुद्दों पर होगा मंथन

कैबिनेट उपसमिति का पुनर्गठन
अधिवक्ताओं के समय-समय पर उठाए गए मुद्दों के परीक्षण के लिए गठित कैबिनेट उपसमिति का पुनर्गठन किया गया है. इस उप समिति के संयोजक मंत्री शांति धारीवाल होंगे. मंत्री लालचंद कटारिया, महेश जोशी रामलाल जाट, प्रताप सिंह खाचरियावास, डॉ. सुभाष गर्ग कमेटी के सदस्य होंगे. अधिवक्ताओं की आवास, सुरक्षा और अधिकारों को लेकर लगातार मांग उठती रही है. यह समिति जल्द अधिवक्ताओं के साथ चर्चा कर अपनी रिपोर्ट सीएम को प्रस्तुत करेगी.

गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति का पुनर्गठन:गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के मध्य सहमति के बिंदुओं की समीक्षा के लिए गठित कैबिनेट समिति का पुनर्गठन हुआ. मंत्री बुलाकी दास कल्ला इस कमेटी के संयोजक, मंत्री रामलाल जाट, विश्वेंद्र सिंह, शकुंतला रावत,राजेंद्र गुढ़ा, अशोक चांदना समिति के सदस्य होंगे. यह कैबिनेट समिति गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के साथ वार्ता कर समस्या का समाधान करेगी.

यूडीएच, LSG और उद्योग विभाग की मंत्रिमंडल एम्पावर्ड समिति का पुनर्गठन:यूडीएच, LSG और उद्योग विभाग के लंबित प्रकरणों के निस्तारण के लिए गठित समिति का पुनर्गठन किया गया है. मंत्री शांति धारीवाल समिति के संयोजक होंगे, मंत्री परसादी लाल मीणा, मंत्री रामलाल जाट, ममता भूपेश, भजन लाल जाटव, शकुंतला रावत, अर्जुन सिंह बामनिया और राजेंद्र सिंह यादव समिति के सदस्य होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details