जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, गुरुवार रात अचानक शहर के रैन बसेरों का निरीक्षण करने निकले. इस दौरान सीएम गहलोत ने रामनिवास बाग स्थित रैन बसेरे में जरूरतमन्द लोगों को कंबल वितरित किए और सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी.
मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि साल 2020 जैसा वर्ष भगवान किसी को भी नहीं दिखाए. सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि रैन बसरों में रहने वाले लोग आराम से रहें. इसके लिए निकायों को पूरा प्रोत्साहन दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि चाहें मुख्यमंत्री रहूं या ना रहूं, हमेशा कंबल बांटने जरूर आता रहा हूं, जितना हो सके और लोग भी आगे आएं.
पढ़ें:किसान आंदोलन के बीच नए साल का आगाज, राजस्थान-दिल्ली बॉर्डर पर योगेंद्र यादव से Exclusive बातचीत
सीएम गहलोत ने कहा कि लॉकडाउन में जिन लोगों ने सरकार के साथ कंधे से कंधा मिला कर काम किया है, उनको बधाई. गहलोत ने किसान आंदोलन पर कहा कि इतनी ठंड में किसान आंदोलनरत हैं, लेकिन अभी तक केंद्र सरकार की बातचीत से कोई नतीजा नहीं निकला है. अब अगली बैठक से उम्मीद है. गहलोत ने कहा कि केंद्र की ओर से बिना संवाद के कृषि कानून लाए गए. अगर बातचीत से ये लाए गए होते तो ये नौबत नहीं आती.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बांटे कंबल सीएम गहलोत ने कहा कि राज्य में कोरोना नियंत्रण में हैं. हम कोरोना से जंग जीतने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए हेल्थ प्रोटोकॉल की पालना करने के साथ ही कोरोना काल में प्रदेशवासियों की ओर से दिखाई गई हिम्मत के लिए उनका धन्यवाद दिया और नए साल की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर विधायक रफीक खान, पुलिस अफसर समेत अन्य लोग मौजूद रहे.
पढ़ें:पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए लाए हैं कृषि कानून, उन्हें किसानों की चिंता नहीं है: डोटासरा
बता दे कि मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्ववीट करके भी जनता से अपील की थी कि सर्दी को देखते हुए लोग जरूरतमंदों को गर्म कपड़े और कंबल बांटे, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि कोरोना की वजह से कई लोगों के उद्योग धंधों पर असर पड़ा है खासतौर से मजदूर वर्ग इस कोरोना के वक्त सब्जा संकट में ऐसे में हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम नव वर्ष पर जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाएं.
कंबल बांटते हुए मुख्य सचेतक महेश जोशी मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर जरूरतमंदों को वितरित किए कम्बल और स्वेटर
मुख्यमंत्री अशोज गहलोत की अपील के बाद कांग्रेस नेता भी सामाजिक सरोकार निभा रहे हैं. मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ने सामाजिक सरोकार निभाया, हर साल की तरह इस बार भी नववर्ष की पूर्व संध्या पर जरूरतमंदों को कम्बल और स्वेटर वितरित किए. महेश जोशी हवामहल विधानसभा क्षेत्र में गोविंद देव जी मंदिर के पीछे नगर निगम के स्थाई रैन बसेरे में पहुंचे जहां उन्होंने जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किए. इस दौरान नगर निगम हवामहल जोन के DC सुरेंद्र यादव भी मौजूद रहे.