राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: बहिनादूज 'जश्न बहिनचारें का' समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री, घूंघट और डायन प्रथा को खत्म करने की लोगों से की अपील - bahnadooj celebrated in jaipur

राजधानी में पहली बार बहनादूज मनाया गया. यहां एकल नारी शक्ति संगठन के बहिनादूज 'जश्न बहिनचारें का' समारोह का आयोजन किया गया. जो महिलाओं ने सीएम अशोक गहलोत को भाई के रूप में आमंत्रित किया. यहां गहलोत ने 'सिंगल विमेन एजेंट ऑफ चेंज' पुस्तक का विमोचन भी किया. साथ ही सीएम ने घूंघट और डायन प्रथा को जड़ से उखाड़ने की बात कही.

अशोक गहलोत न्यूज, अशोक गहलोत इन जयपुर, jaipur news, ashok gehlot in jaipur, जयपुर न्यूज

By

Published : Nov 5, 2019, 9:19 PM IST

जयपुर. राजधानी के आदर्श नगर स्थित सेवा सदन में बहिनादूज 'जश्न बहिनचारें का' समारोह का आयोजन हुआ. एकल नारी शक्ति संगठन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में संगठन की 20वीं वर्षगांठ भी मनाई गई. जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुख्य अतिथि रहे. तो वहीं मंत्री ममता और भूपेश बघेल ने भी कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान सीएम गहलोत ने सिंगल विमेन एजेंट ऑफ चेंज पुस्तक का विमोचन भी किया.

सीएम जयपुर के 'जश्न बहिनचारें का' कार्यक्रम में शिरतकर

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने संबोधन में कहा कि जब तक महिलाओं को घूंघट से बाहर नहीं निकाला जाएगा. तब तक महिलाएं आगे नहीं बढ़ेगी. इसलिए समाज की महिलाओं को घुंघट से निकलना चाहिए. इसके साथ सीएम गहलोत ने अंधविश्वास को समाज से जड़ से उखाड़ने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि समाज में डायन प्रथा बिल्कुल सही नहीं है. यह केवल अंधविश्वास है. ऐसे अंधविश्वास को जल्द से समाज से उखाड़ना होगा. वहीं सीएम गहलोत ने संगठन के 20 साल के संघर्ष पर बधाई भी दी.

पढ़ें- जयपुर के विकास के लिए आए सुझाव का स्वागत करना चाहिए: शांती धारीवाल

इस मौके पर मंत्री ममता भूपेश ने एकल नारी शक्ति संगठन की किए गए कार्यो पर प्रकाश डाला और महिलाओं के उत्थान के लिए संगठन को एक अग्रणी संगठन बताया. साथ ही मंत्री ने प्रियदर्शिनी योजना को लेकर कहा कि इस योजना के तहत 1 हाजर करोड़ की योजना तैयार कर ली गई है. जिसमें कई तरह की योजनाओं से महिलाओं को लाभ मिलेगा. जिससे प्रदेश के शहरों से लेकर गांव ढाणी के अंतिम छोर तक रहने वाली महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा ताकि महिलाएं भी अपने आप में सशक्त हो.

पढ़ें- जयपुर से पाकिस्तान के करतारपुर साहिब के लिए रवाना हुई सिख समाज की 5 महिलाएं

बता दें कि करीब 20 सालों से ये संगठन नारी के लिए कार्य कर उनको न्याय दिलाने में मदद कर रहा है. एकल नारी शक्ति संगठन पूरे विश्व में 100 करोड़ एकल महिलाओं को जोड़ने के लिए कार्य कर रहा है. ताकि वे संगठित होकर शक्तिशाली बन सके और आपसी सहयोग से अपनी समस्याओं का हल खुद कर सके. यह संगठन महिलाओं की समस्याओं पर विचार कर उनके समाधान के लिए प्रयास करता है. तो वहीं सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही किसी भी विभाग में कोई कार्य अटका हुआ है, उसका समाधान के लिए संगठन प्रयास करता रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details