जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लेकर विपक्ष की ओर से वर्चुअल मीटिंग्स को लेकर उठाए जा रहे सवालों पर अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सांकेतिक पलटवार शुरू कर दिया है. यही वजह है कि 2 अक्टूबर गांधी जयंती से एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सार्वजनिक कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से शामिल होने लगे हैं.
अब तक जहां मुख्यमंत्री गहलोत अपने निवास से वर्चुअल मीटिंग्स ले रहे थे, जिसकी वजह से विपक्ष भी सीएम गहलोत को वर्चुअल सीएम ने नाम से हमला बोलने लगा था. लेकिन अब सीएम गहलोत ने विपक्ष को सांकेतिक जवाब देते हुए न केवल सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं बल्कि मुख्यमंत्री कार्यालय यानी सीएमओ पहुंच कर कामकाज भी निपटा रहे हैं.
खादी ग्रामउद्योग बोर्ड और जेकेके से सीधे सीएमओं पहुंचे
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज सुबह पहले खादी ग्राम उद्योग बोर्ड स्थित परिसर में बनी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे. उसके बाद सीएम गहलोत जवाहर कला केंद्र में गांधी जयंती पर आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया. जवाहर कला केंद्र के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सीधे सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचे और यहां पर अधिकारियों के साथ में बैठक ली.
विपक्ष को करारा जवाब
दरअसल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पिछले 18 महीने से लगातार कोरोना संक्रमण की वजह से मुख्यमंत्री निवास से बाहर नहीं निकल रहे थे. सीएम हाउस से ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक लेते रहे थे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लगभग 18 महीने में 700 से ज्यादा वीसी के जरिए बैठक की. कहा जाता है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना संक्रमण के वक्त दिन में तीन-तीन बार अधिकारियों के साथ में मीटिंग की थी.
मुख्यमंत्री की वर्चुअल मीटिंग में को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने 1 दिन पहले की कहा था कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भले ही वर्चुअल मीटिंग का रिकॉर्ड बना रहे हों, लेकिन बंद कमरों में प्रदेश की जनता की समस्याओं का समाधान नहीं होता. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वर्चुअल सीएम बन कर रह गए हैं. विपक्ष के इन आरोपों के बीच मुख्यमंत्री न केवल से सीएम हाउस से बाहर निकल सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं, बल्कि आज सीएमओ पहुंचकर अब अपने ऑफिस से कामकाज शुरू कर दिया है.