जयपुर.सीएम गहलोत शनिवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चिकित्सा क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ बजट पूर्व संवाद किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार बजट को समावेशी एवं लोक कल्याणकारी स्वरूप देने की दिशा में सभी वर्गों के सुझाव ले रही है. इनके सुझावों के आधार पर ऐसा बजट लाएंगे जो प्रदेश के समग्र विकास को गति देने वाला हो.
सुझावों के आधार पर उठाए जाएंगे सकारात्मक कदम :उन्होंने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य कर रहे विशेषज्ञों के सुझावों के आधार पर इस क्षेत्र में सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे. हमारी पिछली सरकार के समय मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना और मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना शुरू की गई थी. इस बार हमने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से पात्र परिवारों को 5 लाख रूपए तक का निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है.
यह भी पढ़ें- CM Gehlot Pre budget conversation : कृषि-बागवानी और पशुपालन सेक्टर है राज्य की अर्थव्यवस्था की धुरी, कृषि बजट लाने का निर्णय ऐतिहासिक
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के 30 जिलों में मेडिकल कॉलेज स्थापित हो रहे हैं. जिन जिलों में कॉलेज बिल्डिंग निर्माण कार्य चल रहे हैं, वे जल्द ही पूरे किए जाएंगे. जून, 2021 से जयपुर में जीनोम सिक्वेंसिंग लैब शुरू हो गई है. इससे अस्पतालों में भर्ती मरीजों में कोविड का नए वैरिएंट का पता लगाने में आसानी हुई है. जल्द ही प्रदेश में एडवांस वायरोलॉजी लैब भी स्थापित होगी.
यह भी पढ़ें- बजट पूर्व संवाद कार्यक्रम में सामाजिक संगठनों ने गहलोत सरकार को दिए सुझाव
गहलोत ने संवाद के दौरान आईएलबीएस के डॉ. एस के सरीन, नारायणा हृदयालय ग्रुप के डॉ. देवी शेट्टी, मेदांता हॉस्पिटल के डॉ. नरेश त्रेहान सहित विशेषज्ञ चिकित्सकों की ओर से दिए गए महत्वपूर्ण सुझावों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि इन सुझावों से स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में नीतिगत निर्णय लेने में निश्चय ही लाभ मिलेगा.