जयपुर. राजस्थान में निवेश को लेकर राज्य सरकार की ओर से इन्वेस्ट राजस्थान समिट (Invest Rajasthan Summit in Jaipur) का आयोजन किया जा रहा है, 2 दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम के पहले दिन बड़े-बड़े उद्योगपति इस कार्यक्रम में पहुंचे जिसमें दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी भी पहुंचे और इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गौतम अडानी की जमकर तारीफ (Cm Gehlot praises Gautam Adani) की.
मंच से सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि गौतम अडानी बैठे हुए हैं और नरेंद्र मोदी ने भी गुजरात वाइब्रेंट कार्यक्रम का आयोजन करवाया था. उन्होंने कहा कि गुजरात के लोग तो आजादी से पहले ही काफी सक्षम रहे हैं और कई उद्योग लंबे समय से गुजरात (Cm Gehlot speak on Gujrat industries) में चल रहे हैं. सीएम गहलोत ने कहा कि गुजरातियों का माइंड हमेशा व्यापारिक रहा है. इसलिए गुजरात हमेशा सक्षम राज्य रहा है और कई बड़े उद्योगपतियों के नाम गुजरात से निकल कर आए हैं. इसके बाद अब धीरूभाई अंबानी और गौतम भाई का नाम सबसे आगे है.
गहलोत ने की अडानी की तारीफ पढ़ें.अडानी बोले- 60 हजार करोड़ का निवेश करेंगे, 14 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
आज सुनते हैं कि गौतम अडानी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. सीएम ने उन्हें मंच से बधाई भी दी. राजस्थान में अकाल और सूखे का साया हमेशा मंडराता रहा है लेकिन इसके बावजूद हमने देश को काफी कुछ दिया. राजस्थान की शेखावाटी इलाकों के उद्योगपतियों का नाम काफी चर्चाओं में रहा है. सीएम गहलोत ने कहा कि घनश्यामदस बिड़ला उद्योगपति के साथ-साथ महात्मा गांधी के सबसे विश्वास पात्र लोगों में से एक थे. जमनालाल बजाज जिन्होंने गांधीजी के लिए सेवाग्राम आश्रम बनाया. राजस्थान से आने वाले उद्योगपतियों ने देश की इकोनॉमी में भागीदारी निभाई.
पढ़ें.उदयपुर में क्रिकेट स्टेडियम बनाएगा अडानी ग्रुप...वेदांता और टोरेंट ग्रुप भी करेंगे इन्वेस्ट
अनिल अग्रवाल की तारीफ
वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आप चोमू जैसे छोटे से कस्बे के रहने वाले थे और आज आपने अपना अलग मुकाम बना लिया है. सीएम गहलोत ने कहा कि कोरोना के बाद मोबाइल, लैपटॉप और खासकर कारों में यूज होने वाली चिप का निर्माण भी अनिल अग्रवाल करने वाले हैं. इसके लिए वह गुजरात में इंडस्ट्री लगा रहे हैं जहां करोड़ों रुपए इन्वेस्ट किए जाएंगे. सीएम अशोक गहलोत ने अपील करते हुए कहा कि मुंबई से आप गुजरात इंडस्ट्री लेकर जा रहे हैं जिसका मुंबई में विरोध भी हो रहा है. ऐसे में आप यह इंडस्ट्री राजस्थान में लगाइए हम आपका स्वागत करते हैं.