राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CM गहलोत ने ट्वीट कर SDRF, पुलिस और सिविल डिफेंस की तारीफ, कहा- सभी लोगों को करता हूं नमन - CM गहलोत ने SDRF, पुलिस और सिविल डिफेंस की तारीफ

जयपुर के आमेर में आकाशीय बिजली गिरने की घटना के बाद पुलिस-सिविल डिफेंस ने सर्च ऑपरेशन चलाकर कई लोगों की जान बचाई थी. जिसके बाद मंगलवार को सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर SDRF, पुलिस और सिविल डिफेंस के साथ स्थानीय लोगों की तारीफ की.

CM गहलोत ने SDRF, पुलिस और सिविल डिफेंस की तारीफ, CM Gehlot praised SDRF, Police and Civil Defense
CM गहलोत ने SDRF, पुलिस और सिविल डिफेंस की तारीफ

By

Published : Jul 13, 2021, 12:00 PM IST

जयपुर. शहर के आमेर में बिजली गिरने की घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने मोर्चा संभालते हुए सर्च ऑपरेशन चलाया. जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने SDRF, पुलिस और सिविल डिफेंस के साथ स्थानीय लोगों की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि बचाव कार्यों में हिस्सा लिया, जो प्रशंसनीय है. दुर्गम पहाड़ी स्थित घटनास्थल पर जाकर, घायलों को नीचे लाकर उन्हें समय रहते अस्पताल पहुंचाया, जिससे उनकी जान बच सकी, मैं राहत एवं बचाव कार्य में लगे सभी लोगों को नमन करता हूं.

बता दें कि रविवार आमेर क्षेत्र में बिजली गिरने की घटना के बाद 11 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए थे. जैसे ही घटना की जानकारी मिली उसके बाद SDRF, पुलिस और सिविल डिफेंस के साथ स्थानीय लोगों ने दुर्गम पहाड़ियों पर चढ़कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जिससे उनकी जान बच सकी.

CM गहलोत का ट्वीट

बचाव दल और स्थानीय लोगों ने पूरी रात जागकर अंधेरे में भी पहाड़ियों पर लोगों की तलाश की, जो घायल या मृत पड़े थे, उन्हें वहां से नीचे लेकर आए. SDRF, पुलिस और सिविल डिफेंस के साथ स्थानीय लोगों की सजगता की वजह से कई घायलों की जान बच सकी. यही वजह है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज इन सब की सोशल मीडिया के जरिये तारीफ की. इतना ही नहीं घटना के तुरंत बाद ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को आपदा प्रबंधन और संबंधित विभाग से जुड़े अधिकारियों के साथ में उच्च स्तरीय बैठक कर घायलों को मुआवजा राशि देने की घोषणा की थी.

CM गहलोत का ट्वीट

पढ़ें-CM गहलोत का फैसला : आकाशीय बिजली से घायल होने वालों को मिलेगी 2 लाख रुपये की सहायता राशि

इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने समीक्षा बैठक में आकाशीय आपदा का अलर्ट आम लोगों तक कैसे पहुंचे, इसको लेकर भी निर्देश दिए थे. क्योंकि अब तक किसी भी आकाशीय आपदा का अलर्ट सिर्फ विभागों को ही मिलता है, लेकिन इस घटना के बाद सीएम गहलोत ने कहा कि इसकी जानकारी लोगों तक भी पहुंचे, ताकि अगर कोई व्यक्ति कहीं ऐसी ऊंची जगह पर है, तो वह सुरक्षित जगह पर पहुंच सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details