जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और आम जनता को गुड गर्वनेंस देने के लिए वीसी के जरिए प्रदेश के जिला कलेक्टर्स और उच्च अधिकारियों के साथ संवाद किया. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आईएएस रोहित कुमार सिंह की न केवल तारीफ की बल्कि उन्होंने उनकी कार्यशैली के चलते ग्रामीण एवं पंचायती राज विभाग को देश में चौथे स्थान से पहले पायदान पर पहुंचाने पर विश्वास भी व्यक्त किया.
यह भी पढ़ेंःCM गहलोत की ब्यूरोक्रेसी को हिदायत, गुड गवर्नेंस में लापरवाही बर्दाश्त नहीं
बैठक में मुख्यमंत्री ने एसीएस रोहित कुमार सिंह के कोरोनाकाल में स्वास्थ्य विभाग में किए गए कामकाज की तारीफ करते हुए कहा कि सिंह बहुत एफिशिएंट हैं, इन्होंने हेल्थ में शानदार काम किया. गहलोत ने कहा कि अब राजस्थान ग्रामीण विकास में भी नंबर वन बनेगा.
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में प्रदेश को बनाया अव्वल
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास निर्माण में तेजी लाकर राजस्थान को इस योजना में देश में अव्वल बनाया. उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि योजना के सफल क्रियान्वयन से राजस्थान देश में चौथे स्थान पर है, फिर भी हमें इसी से संतुष्ट नहीं होना है और लगातार मॉनिटरिंग से अव्वल स्थान हासिल करना है.
यह भी पढ़ेंःदो खेप में 5,43,500 डोज वैक्सीन पहुंची राजस्थान, जोधपुर समेत अन्य जिलों में देर रात से शुरू होगा ट्रांसपोर्टेशन