राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Budget 2022 : CM गहलोत के इस अंदाज पर मुस्कुरा दीं वसुंधरा!

राजस्थान के नए बजट का पिटारा विधानसभा (Rajasthan Budget 2022) में जब खुला तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का शायराना अंदाज भी दिखा. खास बात यह है कि बजट के अभिभाषण के शुरूआत में जिस अंदाज में गहलोत ने शेरो शायरी की, उसकी प्रेरणा सामने बैठी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से लेने की बात कही.

Rajasthan Budget 2022
CM गहलोत के इस अंदाज पर मुस्कुरा दीं वसुंधरा.

By

Published : Feb 23, 2022, 1:54 PM IST

Updated : Feb 23, 2022, 5:44 PM IST

जयपुर.राजस्थान के नए बजट का पिटारा (Rajasthan Budget 2022) विधानसभा में जब खुला तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का शायराना (CM Gehlot Poetry) अंदाज भी दिखा. खास बात यह है कि बजट के अभिभाषण के शुरूआत में जिस अंदाज में गहलोत ने शेरो शायरी की, उसकी प्रेरणा सामने बैठी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से लेने की बात कही. दरअसल बजट भाषण की शुरूआत में ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक शायरी पढ़ी. जो इस प्रकार थी, ना पूछो मेरी मंजिल कहां है, अभी तो सफर का इरादा किया है, ना हारूंगा हौसला जिंदगीभर, यह वादा किसी से नहीं, खुद से किया है.

मुख्यमंत्री गहलोत जब यह शायरी पढ़ रहे थे तब ठीक उनके सामने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भाजपा विधायकों के साथ बैठी थी. गहलोत ने वसुंधरा राजे की तरफ इशारा करते हुए कहा की वसुंधरा जी मैंने आपसे प्रेरणा लेकर ही बोलना सीखा है. मैं कभी इस तरह नहीं बोलता था, गहलोत ने कहा आप इस तरह की बातें बोला करती थी उसी से मैंने प्रेरणा लिया है. सीएम गहलोत के यह शब्द सुनकर सामने बैठी वसुंधरा राजे भी मुस्कुरा दी. और फिर गहलोत ने अपनी शेरो शायरी पूरी की.

सीएम अशोक गहलोत का शायराना अंदाज

पढ़ें : Rajasthan Budget 2022: शहरी विकास और इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए ये की घोषणाएं

भाजपा विधायकों से बोले गहलोत, कॉमन घोषणाओं पर तो ताली बजाओ :बजट अभिभाषण के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जब घोषणाओं और योजनाओं को अपने बजट पिटारा से निकाला तब सत्तारूढ़ कांग्रेस के कई विधायकों ने मेज थपथपा कर उनका स्वागत और अभिनंदन किया. लेकिन इस दौरान बीजेपी विधायकों की ओर से तालियाना नहीं बजाने पर भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुटकी ली. गहलोत ने पानी पीते हुए कहा कि यह तो कॉमन घोषणा है इस पर तो कम से कम तालियां बजाए.

Last Updated : Feb 23, 2022, 5:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details