जयपुर. राजस्थान में एक बार फिर पक्ष-विपक्ष के बीच सियासी आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला सोशल मीडिया पर जोर पकड़ता हुआ नजर आया. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की तरफ से ट्विटर पर लगाए गए आरोपों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने मोर्चा संभाला. लोकेश शर्मा ने बीजेपी नेताओं की तरफ से ट्विटर पर लगाए गए आरोपों को लेकर दुष्प्रचार की बात कही. उन्होंने इस दौरान केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को उन्हीं के tweet पर टैग करते हुए नसीहत (Lokesh Sharma on Shekhawat and Poonia) भी दी.
जोधपुर और श्रीगंगानगर में डूबने से मौत का मामला-रविवार को प्रदेश में कुछ जिलों में डूबने से मौतों की बात सामने आई थी. इस घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने सरकार की तरफ से दिए गए मुआवजे पर अंगुलियां उठाई. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने आरोप लगाया था कि आज ही के दिन राजस्थान में दो दुखद घटना घटित हुई. एक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मृतकों के परिवार को 5-5 लाख मुआवजा तो दूसरी में खाली सांत्वना दी है, क्योंकि नाम अलग-अलग हैं ? सतीश पूनिया ने सरकार पर तुष्टीकरण की नीति का भी आरोप लगाया. इसके बाद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी इस मामले में राज्य सरकार को घेरा.