राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Lokesh Sharma on BJP: CM गहलोत के ओएसडी ने सोशल मीडिया पर संभाला सियासी मोर्चा, इन नेताओं को दी नसीहत - Lokesh Sharma on Shekhawat and Poonia

राजस्थान में एक बार फिर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला सोशल मीडिया पर जोर पकड़ रहा है. सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को नसीहत (Lokesh Sharma on Shekhawat and Poonia) दी है. जानिए पूरा मामला...

Lokesh Sharma on Shekhawat and Poonia
Lokesh Sharma on Shekhawat and Poonia

By

Published : Aug 1, 2022, 10:40 AM IST

जयपुर. राजस्थान में एक बार फिर पक्ष-विपक्ष के बीच सियासी आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला सोशल मीडिया पर जोर पकड़ता हुआ नजर आया. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की तरफ से ट्विटर पर लगाए गए आरोपों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने मोर्चा संभाला. लोकेश शर्मा ने बीजेपी नेताओं की तरफ से ट्विटर पर लगाए गए आरोपों को लेकर दुष्प्रचार की बात कही. उन्होंने इस दौरान केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को उन्हीं के tweet पर टैग करते हुए नसीहत (Lokesh Sharma on Shekhawat and Poonia) भी दी.

जोधपुर और श्रीगंगानगर में डूबने से मौत का मामला-रविवार को प्रदेश में कुछ जिलों में डूबने से मौतों की बात सामने आई थी. इस घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने सरकार की तरफ से दिए गए मुआवजे पर अंगुलियां उठाई. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने आरोप लगाया था कि आज ही के दिन राजस्थान में दो दुखद घटना घटित हुई. एक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मृतकों के परिवार को 5-5 लाख मुआवजा तो दूसरी में खाली सांत्वना दी है, क्योंकि नाम अलग-अलग हैं ? सतीश पूनिया ने सरकार पर तुष्टीकरण की नीति का भी आरोप लगाया. इसके बाद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी इस मामले में राज्य सरकार को घेरा.

पढ़ें- Black Sunday: राजस्थान के 4 जिलों में पानी में डूबने से 7 बच्चों समेत 11 लोगों की मौत

इस ट्वीट पर सफाई देते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने भी ट्विटर पर ही जवाब दिया. लोकेश शर्मा ने कहा कि श्रीगंगानगर में जिन 5 बच्चों की दुःखद मृत्यु हुई है, उनमें से 3 मृतकों के परिजनों को भी चिंरजीवी दुर्घटना बीमा योजनांतर्गत 5 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी. जोधपुर में हुई इसी प्रकार की घटना से असंवेदनशील और तुलनात्मक रूप से जोड़कर प्रचारित करना गलत है.

सीकर में तीज की सवारी पर सियासी बयानबाजी- लोकेश शर्मा और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बीच ट्विटर पर तकरार का सिलसिला मौत और मुआवजे पर ही नहीं रुका. लोकेश शर्मा ने सतीश पूनिया की एक ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा कि सीकर में इस बार कुछ समाचार पत्रों ने तीज की सवारी को सरकारी मंजूरी नहीं मिलने का समाचार प्रकाशित किया था. इसके बावजूद तीज पर शान के साथ सवारी निकाली गई. इससे पहले सतीश पूनिया ने आरोप लगाते हुए कहा था कि सीकर में गहलोत सरकार के तुष्टीकरण की झलक नजर आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details