जयपुर.किसान आंदोलन को लेकर सीएम गहलोत ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली में किसानों को आने से रोकने के लिए केंद्र सरकार जिस तरह के इंतजाम कर रही है, यह एक लोकतांत्रिक देश में अच्छी परंपरा नहीं है. आंदोलन कर रहे किसानों को रोकने के लिए सड़कों को खोदना, कीलें और कंटीले तार लगाना, अच्छी नीति नहीं है.
उन्होंने आगे कहा है कि UPA सरकार के समय कई बड़े आंदोलन हुए, लेकिन इनमें लोगों को शामिल होने से रोकने के लिए कभी भी ऐसी दमनकारी नीति नहीं अपनाई गई. सरकार द्वारा ही सरकारी संपत्ति का नुकसान करना निंदनीय है. मोदी सरकार को अहम छोड़कर किसानों की सभी मांगें मान लेनी चाहिए.