जयपुर. सतीश पूनिया पर हमले को लेकर (BJP President Attack Case) राजस्थान में सियासी बवाल जारी है. अब मुख्यमंत्री गहलोत का बयान सामने आया है. सोमवार को जयपुर में मीडिया से बात करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के काफिले के साथ जो घटना हुई, उसका हम समर्थन नहीं करते. इस पूरे मामले में एफआईआर दर्ज हो गई है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.
गहलोत ने कहा कि किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा, लेकिन इस बात पर विचार करने की भी ज्यादा जरूरत है कि आखिर इस तरह की नौबत (Attack on Poonia Kota Visit)क्यों आई. अगर आप किसी पॉलिटिकल पार्टी पर इस तरह से कमेंट करोगे तो उसका रिएक्शन तो सामने आएगा ही. अगर किसी ने गोडसे की विचारधारा को लेकर बात कही भी है तो इसमें गलत क्या कहा है ? क्या यह लोग गोडसे की विचारधारा को नहीं मानते हैं ? इस मामले में इस तरह की नेगेटिविटी पालने की जरूरत कहां थी.
हमारे नेताओं ने गोडसे को लेकर बयान दिया तो हमारे नेताओं के ऊपर मुकदमे दर्ज कर दिए. उन्हें तारीखों में जाना पड़ रहा है. क्या यह लोग गोडसे की विचारधारा को नहीं मानते हैं. उसी विचारधारा के लोग हैं, फिर गलत क्या कहा ? गहलोत ने कहा कि हम बचपन से देखते आ रहे हैं कि राजस्थान की राजनीति में इस तरह के व्यक्तिगत हमले नहीं होते थे. राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप चलते हैं, बयानबाजी होती है लेकिन उसे नफरत के रूप में नहीं अपनाया जाता है.