राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

BJP President Attack Case : पूनिया पर हमले को लेकर बोले गहलोत- घटना का समर्थन नहीं करते, लेकिन ऐसी नौबत क्यों आई...

बूंदी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के काफिले को काले झंडे दिखाने और उनकी गाड़ी पर चढ़ने की घटना पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पहली बार (CM Gehlot on Satish Poonia Attack Case) अपनी प्रतिक्रिया दी है. सीएम गहलोत ने कहा कि हम इस घटना का समर्थन नहीं करते, लेकिन ऐसी नौबत क्यों आई इस पर भी विचार करने की जरूरत है.

CM Gehlot on Satish Poonia Attack Case
अशोक गहलोत सतीश पूनिया

By

Published : Feb 7, 2022, 9:00 PM IST

जयपुर. सतीश पूनिया पर हमले को लेकर (BJP President Attack Case) राजस्थान में सियासी बवाल जारी है. अब मुख्यमंत्री गहलोत का बयान सामने आया है. सोमवार को जयपुर में मीडिया से बात करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के काफिले के साथ जो घटना हुई, उसका हम समर्थन नहीं करते. इस पूरे मामले में एफआईआर दर्ज हो गई है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.

गहलोत ने कहा कि किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा, लेकिन इस बात पर विचार करने की भी ज्यादा जरूरत है कि आखिर इस तरह की नौबत (Attack on Poonia Kota Visit)क्यों आई. अगर आप किसी पॉलिटिकल पार्टी पर इस तरह से कमेंट करोगे तो उसका रिएक्शन तो सामने आएगा ही. अगर किसी ने गोडसे की विचारधारा को लेकर बात कही भी है तो इसमें गलत क्या कहा है ? क्या यह लोग गोडसे की विचारधारा को नहीं मानते हैं ? इस मामले में इस तरह की नेगेटिविटी पालने की जरूरत कहां थी.

क्या कहा गहलोत ने...

हमारे नेताओं ने गोडसे को लेकर बयान दिया तो हमारे नेताओं के ऊपर मुकदमे दर्ज कर दिए. उन्हें तारीखों में जाना पड़ रहा है. क्या यह लोग गोडसे की विचारधारा को नहीं मानते हैं. उसी विचारधारा के लोग हैं, फिर गलत क्या कहा ? गहलोत ने कहा कि हम बचपन से देखते आ रहे हैं कि राजस्थान की राजनीति में इस तरह के व्यक्तिगत हमले नहीं होते थे. राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप चलते हैं, बयानबाजी होती है लेकिन उसे नफरत के रूप में नहीं अपनाया जाता है.

गहलोत ने कहा कि सुबह कोई नेता या किसी भी राजनीतिक दल के ऊपर अपने बयान जारी करता है और अगर वह शाम को किसी शादी समारोह में आपस में मिलते हैं तो उसका असर वहां पर नहीं दिखता था. लेकिन अब प्रदेश की राजनीति को बदला जा रहा है, यह अच्छी बात नहीं है. राजस्थान में पक्ष विपक्ष में हमेशा बयानबाजी हुई है, लेकिन उसको नफरत के रूप में या प्रतिशोध के रूप में नहीं लेना चाहिए. एक अच्छी परंपरा नहीं है, इससे लोकतंत्र को नुकसान होता है.

पढ़ें :Satish Poonia Reply on Attack : जयपुर में पूनिया ने किया शक्ति प्रदर्शन, कहा- मैं डरने वाला नहीं...अंतिम दम तक करूंगा मुकाबला

पढ़ें :REET paper leak case 2021 : किरोड़ी लाल मीणा ने फिर खोला आरोपों का पिटारा...डोटासरा, सुभाष गर्ग के साथ CM गहलोत और OSD सैनी पर लगाए गंभीर आरोप

हम आपको बता दें कि रविवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया कोटा से प्रवास से लौट रहे थे तो बूंदी के पास कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनको काले झंडे दिखाए और उनकी गाड़ी पर चढ़ गए. इस पूरी घटना को लेकर बीजेपी के प्रदेश और राष्ट्रीय नेता आक्रामक मुद्रा में है. बीजेपी इसे प्रदेश अध्यक्ष पर हमले के रूप में देख रही है. बीजेपी की ओर से लगातार लगाए जा रहे आरोपों पर (CM Gehlot on Satish Poonia Attack Case) सीएम गहलोत ने पलटवार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details