राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पी. चिदंबरम मामले पर बोले गहलोत, कहा- सुप्रीम कोर्ट का रास्ता खुला है, लेकिन ऐसी कार्रवाई देश के लिए अच्छे संकेत नहीं - कार्रवाई को बताया गलत

आईएनएक्स मीडिया घोटाले में फंसे पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र पर निशाना साधा है. सीएम गहलोत ने कहा है कि देश के प्रत्येक नागरिक को अधिकार है कि वो अपने बचाव के लिए जो भी रास्ता है उसके अंतर्गत प्रयास करे. लेकिन द्वेषतापूर्ण और एजेंसियों पर दबाव डालकर ऐसी कार्रवाई करवाना देश के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं.

jaipur news, आईएनएक्स मीडिया घोटाले की खबर

By

Published : Aug 21, 2019, 7:08 PM IST

जयपुर. सीएम गहलोत बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे आश्चर्य है कि उनको जिस तरह से आरोपी बनाया गया है और जिस तरह से छापामारी हो रही है, उसकी आवश्यकता नहीं थी. देश के गृह मंत्री, वित्त मंत्री रह चुके पी. चिदंबरम जैसे व्यक्ति पर कार्रवाई की जा रही है.

पी. चिदंबरम के खिलाफ इस तरह कार्रवाई को सीएम गहलोत ने बताया गलत

गहलोत ने आगे कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार सरकारी एजेंसियों का मिसयूज कर रही है. इस देश में हर आदमी को खुद का बचाव करने का अधिकार है, फिर चाहे वो सुप्रीम कोर्ट से हो या हाईकोर्ट से. अदालत का जो भी फैसला हो, अगर कोई उसका फैसला नहीं मानता है तो उसे दोषी ठहरा सकते हो. लेकिन उस व्यक्ति के खिलाफ ऐसी कार्रवाई गलत है जिसने देश के लिए 30 दिए हों.

पढ़ें: भाजपा का कानून व्यवस्था को लेकर 23 अगस्त को राज्यव्यापी धरना-प्रदर्शन

गहलोत ने कहा कि अभी फिलहाल सुप्रीम कोर्ट का रास्ता खुला है. लेकिन उससे पहले जिस तरह से एजेंसियां रात में घर जाकर दबिश बना रही थी, उसकी आवश्यकता नहीं थी. गहलोत ने कहा कि दशकों तक देश की सेवा करने वाले व्यक्ति पर जिस तरह से एजेंसियों पर दबाव बनाकर कार्रवाई करवाई जा रही है, ये अच्छे संकेत नहीं हैं देश के लिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details