जयपुर. कर्नाटक में भाजपा युवा मोर्चा के नेता प्रवीण नेट्टारू की बर्बर हत्या की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कड़े शब्दों में निंदा की है. गहलोत ने कहा कि राजस्थान की पुलिस ने कन्हैयालाल के हत्यारों (Udaipur Murder case) को 4 घंटे में गिरफ्तार कर लिया, लेकिन कर्नाटक पुलिस भाजपा नेता के हत्यारों को 48 घंटे बाद भी जेल की सलाखों के पीछे नहीं पहुंचा (CM Gehlot on BJP worker murder in Karnataka) पाई.
गहलोत ने यह किया ट्वीट : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ट्वीट करते हुए कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में भाजपा युवा मोर्चा के नेता प्रवीण नेतरू की बर्बर हत्या की निंदा की. साथ ही लिखा कि कर्नाटक पुलिस 48 घंटे बाद भी अपराधी सलाखों के पीछे नहीं पहुंचा पाई जबकि उदयपुर में राजस्थान पुलिस ने 4 घंटे से भी कम समय में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. हमारी सरकार ने कन्हैयालाल के दोनों पुत्रों को दुख की घड़ी में उनके परिवार का समर्थन करने के लिए 50 लाख रुपए मुआवजा और सरकारी नौकरी दी. गहलोत ने कर्नाटक सरकार से दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर परिवार को राहत देने की मांग की है.