राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में 1 सितंबर से लागू होगी 'आयुष्मान भारत योजना', सीएम ने की घोषणा - आयुष्मान भारत योजना राजस्थान

राजस्थान में आयुष्मान भारत योजना 1 सितम्बर, 2019 से लागू होगी. प्रदेश की भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के साथ एकीकरण के बाद अब योजना का नाम 'आयुष्मान भारत-महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना' होगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में बुधवार को हुई उच्चस्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया.

rajasthan news, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बैठक

By

Published : Aug 28, 2019, 11:17 PM IST

जयपुर.बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के लागू होने से प्रदेश में स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभार्थियों की संख्या बढ़ जाएगी. लाभार्थियों को अब और अधिक बीमारियों के इलाज की सुविधा मिल सकेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आमजन को 'स्वास्थ्य का अधिकार' देने के लिए कृतसंकल्प है और आयुष्मान भारत के साथ राज्य की स्वास्थ्य बीमा योजना का एकीकरण इसी दिशा में लिया जा रहा एक कदम है.

'आयुष्मान भारत योजना' को लेकर सीएम गलतो ने की घोषणा

सीएम गहलोत ने कहा कि नई योजना के बाद प्रदेश में लाभार्थी परिवारों की संख्या वर्तमान में संचालित भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के लगभग 1 करोड़ परिवारों से बढ़कर 1 करोड़ 10 लाख से अधिक हो जाएगी. उन्होंने कहा कि भामाशाह योजना में कई गड़बड़ियों की शिकायतें लगातार मिल रही हैं, जिनको दूर करने के लिए नई योजना में समुचित व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए आईटी के बेहतर उपयोग के साथ-साथ संबंधित अस्पतालों और बीमा कम्पनी के कर्मियों सहित दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के प्रावधान प्रस्तावित किए जाएंगे.

पढ़ें: कांग्रेस की बैठक में उठा आर्टिकल 370 का मुद्दा, पूर्व मंत्री के सवाल पर पायलट ने दिया ये जवाब

वहीं, बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा, मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त निरंजन आर्य, अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य रोहित कुमार सिंह, प्रमुख शासन सचिव सूचना प्रौद्योगिकी अभय कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details