जयपुर: कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ और अन्य नेता-मंत्रियों ने स्वर्गीय इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) और वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी. देश के विकास में उनके योगदान को याद किया. इस दौरान सर्व धर्म प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न धर्मों से जुड़े धार्मिक संतो ने धार्मिक कीर्तन किए.
इस दौरान मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ के अलावा परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत पीसीसी सचिव जसवंत गुर्जर, केद्रीय मंत्री नमो नारायण मीणा,पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल, पूर्व उपाध्यक्ष कांग्रेस अर्चना शर्मा और पूर्व महासचिव गिर्राज अग्रवाल सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और पीसीसी से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे.
पीसीसी चीफ ने किया इंदिरा को याद
इस दौरान मीडिया से रूबरू हुए पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) ने भूतपूर्व PM इंदिरा गांधी के देश के लिए किए गए बलिदान को याद किया. कहा-स्वर्गीय गांधी ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों का बलिदान किया. उन्होंने याद दिलाया कि उनके कार्यकाल में ही पाकिस्तान के दो टुकड़े हुए और बांग्लादेश बनाया गया. डोटासरा ने इंदिरा के सिद्धांतों को आत्मसात करने की नसीहत दी.
राजस्थान रन फॉर वूमेन पावर
इससे पहले राजस्थान रन फॉर वूमेन पावरकार्यक्रम को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऑनलाइन संबोधित किया. इस दौरान गहलोत ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. कहा सत्ता में बैठे जो लोग हैं वो कहते हैं 70 साल में कांग्रेस ने देश में क्या किया. आज जो देश दिखता है. ये कांग्रेस के अथक प्रयास से ही आधुनिक भारत, आधुनिक राजस्थान की कल्पना साकार हो पाई.