राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Corona से जंग में CM गहलोत का संदेश, 'हर परिवार अपने अतिरिक्त दो लोगों के लिए खाना बनाए' - cm gehlot message to the residents

सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लॉक डाउन का निर्णय सरकार ने प्रदेशवासियों के जीवन की रक्षा के लिए किया है. संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार किसी गरीब को भूखा नहीं सोने देगी. उन्होंने सभी सक्षम लोगों से मार्मिक अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक परिवार अपने साथ-साथ दो गरीबों के लिए भी भोजन की व्यवस्था करे. एक-दूसरे का हाथ थामकर ही हम कोरोना की इस चुनौती का मुकाबला कर पाएंगे.

jaipur news  corona viras news  cm gehlot message to the residents  covid 19 news
Corona से जंग में CM गहलोत का संदेश

By

Published : Mar 25, 2020, 11:10 PM IST

जयपुर. गहलोत बुधवार शाम को 'कोर ग्रुप' तथा 'वार रूम' के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिए स्थिति की समीक्षा कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है कि सप्लाई चेन बाधित न हो. आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुलें, इसके लिए जरूरी है कि फल-सब्जी तथा खाद्य सामग्री की आपूर्ति करने वाले ट्रकों को न रोका जाए. साथ ही जहां तक संभव हो फल-सब्जी तथा आवश्यक वस्तुओं की डोर-टू-डोर डिलीवरी सुनिश्चित की जाए.

Corona से जंग में CM गहलोत का संदेश

मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों, जरूरतमंदों तथा दिहाड़ी पर अपना जीवन-यापन करने वालों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए अक्षय पात्र, मंदिर ट्रस्टों, मिड-डे-मील पकाने वाले स्वयं सहायता समूहों आदि का सहयोग लिया जाए.

मंडियों में जारी रहे अनाज की खरीद-फरोख्त...

गहलोत ने स्पष्ट किया कि मंडियों में अनाज की खरीद-फरोख्त पर कोई रोक नहीं है. सिर्फ न्यूनतम समर्थन मूल्य पर होने वाली खरीद और पंजीकरण को स्थगित किया गया है. उन्होंने निर्देश दिए कि सोशल डिस्टेंसिंग को सुनिश्चित करते हुए मंडियों में कृषि जिंसों के खरीद-बेचान को जारी रखें.

बेजुबान पशु-पक्षियों की भी चिंता करें...

मुख्यमंत्री ने कहा कि इंसान के साथ-साथ गाय, भेड़, बकरी सहित अन्य मूक पशुओं की जान की भी हमें परवाह करनी है. लॉक डाउन के कारण मूक पशु-पक्षियों को दाना और चारा-पानी नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में उनके जीवन पर संकट आ गया है. पशु-पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था हमारी संस्कृति का अंग है.

यह भी पढ़ेंः'कोरोना वॉरियर्स' के साथ गलत बर्ताव पर होगी सख्त कार्रवाई : मंत्री रघु शर्मा

ऐसे में स्वयंसेवी और धार्मिक संस्थाओं तथा उदारमना लोग आगे आकर इन मूक पशु-पक्षियों के दाना-पानी की जिम्मेदारी उठाएं. उन्होंने निर्देश दिए कि गौशालाओं में चारे-पानी की व्यवस्था करने वाले लोगों को लॉक डाउन के दौरान सुगमता से परमिट दिए जाए.

अखिल भारतीय सेवा तथा आरएएस अधिकारी देंगे 5 दिन का वेतन...

बैठक में अखिल भारतीय सेवा तथा आरएएस अधिकारियों ने अपनी ओर से पांच दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड-19 रिलीफ फंड में जमा कराने की घोषणा की. गहलोत ने उन्हें साधुवाद देते हुए कहा कि जब-जब जरूरत पड़ी, तब-तब कार्मिकों ने स्वयं आगे बढ़कर मुक्त हस्त से योगदान दिया है.

भ्रामक सूचनाओं को रोकें...

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि इस वक्त सही सूचनाएं लोगों तक पहुंचे. उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर प्रतिदिन अपने जिलों में मीडियाकर्मियों तक ब्रीफिंग करें. उन्होंने कहा कि किसी भी गलत सूचना का प्रसार तुरंत ही रोका जाए.

गुजरात बॉर्डर से आने वालों को स्क्रीनिंग के बाद ही आने दें...

वीडियो कांफ्रेंस में बताया गया कि गुजरात बॉर्डर से बड़ी संख्या में लोग प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में आ रहे हैं. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि स्क्रीनिंग के बाद ही ऐसे लोगों को गंतव्य तक जाने दिया जाए. इन लोगों के आइसोलेशन की भी पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.

मुख्यमंत्री कोविड-19 राहत कोष में अब तक 26 करोड़...

वीडियो कांफ्रेंस में बताया गया कि जरूरतमंदों के सहयोग के लिए स्थापित किए गए मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड-19 राहत कोष में अब तक 26 करोड़ रूपए का सहयोग प्राप्त हुआ है. उदारमना लोग इसमें बढ़-चढ़कर अंशदान कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंःकटारिया के बाद अब पूनिया ने की सीएम गहलोत की तारीफ, कहा- कोरोना वायरस को फैलने से बचाने के लिए दिखाई तत्परता

इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा, मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह राजीव स्वरूप, पुलिस महानिदेशक डॉ. भूपेन्द्र सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य रोहित कुमार सिंह तथा सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त महेन्द्र सोनी भी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details