जयपुर. सीएम गहलोत ने अपने निवास से वीसी के माध्यम से पुलिस महानिरीक्षकों और जिला पुलिस अधीक्षकों के साथ (CM Gehlot Reviewed Law and Order Situation) बैठक में प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि सभी जिला पुलिस अधीक्षक कानून का इकबाल कायम करने, अपराधों पर प्रभावी रोकथाम लगाने और पीड़ितों को जल्द से जल्द न्याय दिलाने की दिशा में अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निर्वहन करें.
गहलोत ने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी निष्पक्षता और सकारात्मक सोच के साथ काम करें ताकि देश में राजस्थान पुलिस नंबर वन मुकाम पर हो. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रदेश में विकास और निवेश की स्थिति वहां की कानून-व्यवस्था पर निर्भर करती है. ऐसे में यह सीधा दायित्व जिला पुलिस अधीक्षकों का बनता है कि वे राज्य में शांति और सौहार्द का माहौल ((Responsibility of SP to Enforce the Law in Rajasthan) बनाए रखने के साथ ही पुलिस की साफ और निष्पक्ष छवि प्रस्तुत करें.
थानों में संवेदनशीलता से काम हो...
पुलिस थानों में आने वाले फरियादियों की संवेदनशीलता के साथ सुनवाई करते हुए पुलिस के प्रति आमजन में विश्वास को और मजबूत बनाएं. थानाधिकारी परिवादियों से आसानी से मिलें. वृत्त, सेक्टर और जिला स्तर तक सुपरवाइजरी पुलिस अधिकारी भी सुनवाई का काम (CM Gehlot Reviewed Law and Order Situation) गंभीरता से करें. ऐसे प्रयास हों कि परिवादी को मुख्यमंत्री कार्यालय या अन्य उच्च स्तर तक नहीं आना पडे़.