कोच्चि/जयपुर.राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव लड़ना (Congress President Nomination) लगभग तय हो गया है. मुख्यमंत्री संभवत: 28 सितंबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. वहीं, इससे पहले गुरुवार को राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने कोच्चि पहुंच कर राहुल गांधी से मुलाकात की. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए गहलोत ने कहा कि हम सभी की इच्छा है कि राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बनें. उन्होंने यह भी कहा कि मैं कांग्रेस का सिपाही हूं, पार्टी जो हुकुम देगी, मैं वो काम करूं. यही मेरा स्टैंड है.
इस एक सवाल के जवाब में सीएम गहलोत ने कहा कि दो पोस्ट पर कोई समस्या नहीं है, लेकिन जो कांग्रेस अध्यक्ष बनता है, वो दो पोस्ट पर काम नहीं कर सकता. क्योंकि उसे पूरा देश देखना होता है. सभी राज्यों में काम करना होता है. इसलिए जस्टिफाई करने के लिए एक पोस्ट पर रहना ज्यादा उचित है. सीएम गहलोत ने कहा कि हम राहुल गांधी से रिक्वेस्ट करेंगे कि जब तमाम प्रदेश कांग्रेस कमेटियां प्रस्ताव पास कर रही हैं तो आपको कांग्रेस प्रेसिडेंट बनना चाहिए.