जयपुर. राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों पर राज्य सरकार और अधिक सख्ती कर सकती है. आज सरकार इस पर कड़े फैसले ले सकती है. वीकेंड कर्फ्यू के बावजूद शनिवार को 9 हजार से ज्यादा केस आने और 37 मौतें होने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में सीएमआर में समीक्षा बैठक हुई.
इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर बताया कि देश और प्रदेश में जिस तरह से मरीजों और मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही है, हालात चिंताजनक हैं. शनिवार को भी प्रदेश में 9046 कोविड केस आए हैं और 37 लोगों की मृत्यु हुई है. इसी को लेकर शनिवार को लगभग साढ़े 3 घंटे समीक्षा की.
उन्होंने बताया कि रविवार को दोपहर 12 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक होगी, उसमें कोविड को लेकर चर्चा की जाएगी. उसके बाद शाम को 5 बजे फिर से कोविड रिव्यू मीटिंग होगी, जिसे सभी के लिए ओपन रखा जाएगा. यानि इस बैठक को सोशल मीडिया के जरिए लाइव देखा जा सकेगा. इस बैठक के बाद कुछ जरूरी फैसले लिए जाएंगे.