जयपुर.प्रदेश में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गंभीर नजर आ रहे हैं. बता दें कि हर साल हजारों लोगों की जान सड़क दुर्घटना से चली जाती है. वहीं आज बजट में भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से विशेष घोषणा हुई सड़क दुर्घटना को लेकर की गई है. वहीं, मुख्यमंत्री गहलोत की ओर से बजट पेश किया गया है.
इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट भाषण में कहा कि राजस्थान में हर वर्ष सड़क दुर्घटनाओं में 10,000 से अधिक व्यक्तियों की अचानक मृत्यु होना एक चिंता का विषय भी है. इन दुर्घटनाओं से कैसे बचा जा सके. इसके लिए पिछले बजट के अंतर्गत तमिलनाडु की तर्ज पर रोडमैप तैयार करने की घोषणा की थी. जिसके बाद अब इस बजट के अंतर्गत जीवन रक्षक योजना का गठन भी किया जा रहा है. जिसके अंतर्गत गंभीर घायल व्यक्ति को समय से अस्पताल पहुंचा. उसकी जान बचाने वाले व्यक्ति को 5000 का नगद इनाम और प्रशस्ति पत्र दिए जाने की घोषणा भी बजट में की गई है.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि वह व्यक्ति का बिना किसी पहचान पत्र चाहे वह किसी भी राज्य का हो प्रदेश के निजी एवं राज्य के अस्पताल में निशुल्क इलाज करना सुनिश्चित भी किया जाएगा. इसके साथ ही राज्य के राज्य मार्गों और मुख्य सड़कों पर ओवर स्पीड और ओवरलोड वाहनों की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए भी ppe मोड़ पर इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम विकसित किया जाएगा.